छतरपुर के हरपालपुर में किन्नर बनाने की ‘फैक्टरी’, लड़कों को बंधक बनाकर लगातार देते हैं इंजेक्शन

छतरपुर। जिले के हरपालपुर थाना इलाके में हैरतंगेज मामला सामना आया है, जो मानव तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा है दरअसल, ईशानगर कस्बे का किशोर 3 हफ्ते से लापता था ये किशोर हरपालपुर में किन्नरों के पास मिला किशोर ने जब अपने परिजनों को हकीकत बताई तो सभी के होश उड़ गए दरअसल, किशोर को जहां हरपालपुर में रखा गया था, वहां उसकी उम्र के 4-5 लड़के और थे और उन्हें कुछ ऐसी दवाई और इंजेक्शन दी जा रही थी, जिनसे उनके शरीर में बदलाव हो रहे थे किशोर की आपबीती सुनने के बाद परिजनों ने ईशानगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई पुलिस ने 3 लोगों पर मामला दर्ज किया है मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
ईशानगर कस्बे में रहने वाले फरियादी ने बताया कि पिछले 6 जून की दोपहर करीब 3 बजे उसका 17 साल का बेटा घर से लापता हो गया बेटे के लापता होने की शिकायत ईशानगर थाने में करने के बाद फरियादी बेटे की तलाश में जुट गया करीब 20 दिन बाद 26 जून को लापता किशोर ने अपने चाचा को फोन लगाकर बताया कि वह हरपालपुर में है सूचना मिलते ही फरियादी अपने भाइयों के साथ हरपालपुर पहुंचा तो वहां उनका बेटा किन्नरों के पास मिला, जहां से परिजन उसे ईशानगर अपने घर लेकर आ गए
किशोर ने परिजनों को बताया 6 जून को गांव का रमेश रैकवार अपने साथ घुमाने और खाना खिलाने की बात कहकर छतरपुर ले गया ईशानगर बस स्टैंड से रामपुर का रहने वाला धनीराम कुशवाहा भी उसके साथ गाड़ी पर बैठ गया और तीनों छतरपुर पहुंचे छतरपुर में रमेश का बेटा मगन मिला और तीनों हरपालपुर में काम होने की बात कहकर ले गए किशोर ने बताया कि तीनों मुझे हरपालपुर में लाली किन्नर के पास ले गए और उसके पास छोड़कर वापस लौट गए पिछले 20 दिनों से वह लाली किन्नर के पास था इस दौरान वह परिजनों से बात नहीं कर पा रहा था शुक्रवार को किशोर को कहीं से मोबाइल मिला तो उसने चाचा को फोन पर सूचना दी।
हरपालपुर में 4 से 5 और किशोर भी बंधक
किशोर ने बताया हरपालपुर में जहां उसे रखा गया, वहां पर 4-5 लड़के और भी थे जिन्हें लगातार इंजेक्शन लगाए जा रहे थे और कुछ दवाएं खिलाई जा रहीं थीं, जिनसे शरीर में बदलाव आने लगे थे किशोर की आपबीती सुन परिजनों ने 27 जून को हरपालपुर थाना में मामले की शिकायत कराई पुलिस ने किशोर को हरपालपुर छोड़ने वाले तीनों लोगों पर धारा 363 के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू की पुलिस सूत्रों की मानें तो मामला मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है पुलिस को जानकारी मिली है कि हरपालपुर रेलवे स्टेशन में किन्नरों का एक दल रहता है, जो ट्रेन में यात्रियों से वसूली करता है माना जा रहा है कि किन्नरों का दल नाबालिग लड़कों को दवा और इंजेक्शन देकर किन्नर बनाने का काम कर रहा है।