कार्यवाहीतालरतलाम

ताल में अवैध अतिक्रमण तीसरे दिन करवाखेड़ी मार्ग से पक्के अवैध अतिक्रमण भी हटाये गये-लोगों ने पक्षपात का आरोप

 

ताल –शिवशक्ति शर्मा

ताल नगर में अवैध अतिक्रमण हटाने की प्रभावी कार्यवाही लम्बे समय से नही होने के कारण स्थानीय स्तर से लेकर वरिष्ठ जिला प्रशासन के अधिकारियों को शिकायते होने पर मजबूरन जिला कलेक्टर राजेश बाथम एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने सख्त दिशा निर्देशों स्थानीय प्रशासन को जारी किए तब स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और 27 जून से अवैध अतिक्रमण हटाने की मुहिम की शुरूआत की गई। जिसमें पुराने पुलिस थाने के सामने से लेकर आलोट रोड़ एवं करवाखेड़ी रोड़ से अवैध अतिक्रमण हटाया जा चुका है अभीअतिक्रमण हटाने की शेष की मुहिम निरंतर जारी हे।

29 जून शनिवार को अवकाश का दिन होने के बावजूद तहसीलदार बी एल डाबी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों व राजस्व अमले सहित अतिक्रमण हटवाने के लिये पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी प्रकाश गाढरिया, सी एम ओ राधेय यादव द्वारा नगर परिषद के अमले के साथ करवाखेड़ी मार्ग ताल पर पहुंचे ।जहां जे सी बी मशीन से नालो के उपर अवैध पक्के अतिक्रमणों को हटवाया गया। इस कार्यवाही में कुछ वार्डवासियों ने भेदभाव पूर्ण कार्यवाही का भी आरोप लगाया। आरोप को प्रशासन ने सीरे से खारीज करते हुए निष्पक्ष रूप से बिना भेदभाव के कार्रवाही करना बताते हुए कार्रवाही निरंतर जारी रखने की बात कही।खलील खॉ उर्फ छोटा एवं नवाब उर्फ रईस खॉ निवासी करवा खेड़ी रोड़ ने सी एम हेल्प लाईन 181 पर भी शिकायत की है। वहीं ताल तहसीलदार बी एल डाबी ने बताया कि सभी के सहयोग से एवं जिलाधीश रतलाम एवं पुलिस अधीक्षक रतलाम के दिशा निर्देशानुसार अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें आलोट रोड़ बारह आम्बा से आगे भी रोड़ के दोनेा और 52 फिट रोड़ के गोले की जगह अवैध अतिक्रमण मुक्त किये जाने के निर्देश संबंधित व्यवसाईयों को दिये गये है तथा तीन दिन का समय दिया है कि वे अपने पत्थर, लोहा सरिया हटा ले अन्यथा प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाही करेगा। इसी प्रकार आवागमन मे जहां जहां भी बाधा उत्पन्न हो रही है या ऐसी आशंका है ऐसे स्थानो को अवैध अतिक्रमण मुक्त किये जाने की कार्रवाही निरंतर जारी रहेगी। स्थानीय प्रशासन ने करवाखेड़ी रोड़ वार्ड क्रमांक 2 जिसमें यहां-वहां आवागमन में काफी बाधा उत्पन्न हो रही थी रोड़ के दोनों ओर लोगों ने पक्के एवं अस्थाई अवैध अतिक्रमण किये हुए है ओर कुछ लोगों ने नालों पर ही पक्के अतिक्रमण किये हुए थे। जिनको हटाने के लिये तीन दिन पूर्व ही नगर परिषद ने सूचना दे दी थी किन्तु कोई असर नहीं होने पर आज 29 जून को अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटवाये जाने का कार्य किया गया तथा आगे भी जारी रहेगा । तहसीलदार डाबी ने बताया कि प्रशासन बिना किसी भेदभाव के कार्रवाही कर रहा है और उसके बाद भी यदि कहीं ऐसा लगता है तो मैं स्वयं या सी एम ओ को मौके पर पहुंचा कर निष्पक्ष रूप से जांच कर कार्रवाही की जावेगी। श्री डाबी ने बताया कि आमजन की जान माल की सुरक्षा हेतु तथा कोई दुर्घटना घटित न हो एवं किसी निर्दोष इन दुर्घटनाओं का शिकार न हो पाए इस कारण प्रशासन जिला कलेक्टर रतलाम की मंशा अनुरूप सतत् कार्यवाही कर रहा है ।इस कार्य में आपने सभी आमजन का सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित कर अपील की है कि आम जनता भी स्वेच्छा से अवैध अतिक्रमण हटा ले जहां जहां यातायात बाधित हो रहा हो।

बहरहाल जिला कलैक्टर राजेश बाथम एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा एवं स्थानीय प्रशासन तहसीलदार बी एल डाबी ,सी एम् ओ आदि को आम जनता धन्यवाद ज्ञापित कर रही है व उम्मीद कर रही हैं कि प्रशासन समय समय पर बिना भेदभाव के निष्पक्ष रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करता रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}