ग्राम नंदावता में 37 लाख की लागत से निर्मित गौशाला का विधायक श्री जैन ने किया लोकार्पण
मन्दसौर । मंदसौर विधानसभा में विकास हेतु सतत् प्रयत्नशील जागरूक विधायक विपिन जैन ने आज 29 जून को ग्राम पंचायत नंदावता में जैन दिवाकर गुरू कमलमुनि गौशाला का लोकार्पण किया। राज्य सरकार द्वारा इस गौशाला के निर्माण हेतु 37 लाख रू. स्वीकृत हुए थे। जिसका निर्माण पूर्ण होकर आज उसका लोकार्पण विधायक श्री जैन के मुख्य आतिथ्य में हुआ । इस अवसर पर विधायक श्री जैन ने कहा कि गौ सेवा परमो धर्म सनातन धर्म में गाय को मां कहा गया है गौमाता का संरक्षण हम सब का दायित्व हे l गौर तलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार में गौशालाओं हेतु कई योजनाएं बनाई गई थी उसी के अंतर्गत इस गौशाला का निर्माण आज पूर्ण हुआ है। मुझे आशा है कि यहां गौमाता की अच्छी देख रेख होगी ।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा, मनोज जेन, सरपंच शंकरलाल मालवीय, उपसरपंच हरिओम पाटीदार, बापूलाल आंजना, आशीष चौरड़िया, जगदीश सोनावत, गौशाला सचिव बसंतीलाल विश्वकर्मा, मनोहर नाहटा, संजय सनीमहाराज, अमित खटोड़, धन्नु चौरड़िया, रमेश जोशी, रामेश्वर मालवीय, प्यारचंद धनगर, धर्मेन्द्र शर्मा, डॉ. अजीत जैन, अर्पित भण्डारी, नागेश्वर करनाखेड़ी, गजेन्द्र जैन, नागुलाल लोहार, महेश, दशरथ, बालाराम पाटीदार, राजेश जैन, महेन्द्र जैन, सुनील दक, राजमल गांधी, मांगीलाल भील, हीरालाल आंजना, परमेश्वर आंजना आदि उपस्थित थे । संचालन बगदीराम पाटीदार ने किया व आभार रमेश जोशी ने माना। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने दी।