
===================
चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख गौरी गोगोई के अध्यक्षता में एवं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघब चन्द्र नाथ के मुख्य अतिथि में फाउंडेशन के एजुकेशन विभाग का मीटिंग हुई। फाउंडेशन के एजुकेशन डिपार्टमेंट को किस तरह ओर भी अच्छा वनाया जा सकता है इसके बारे में बताता। एवं यह फैसला लिया गया कि फाउंडेशन का एक नया प्रोजेक्ट “सीकेएनकेएच सुशिक्षा” बहुत ही जल्द लांच किया जाएगा, इस प्रोजेक्ट् के अंतर्गत सभी जगह में बच्चों को अती कम शुल्क में शिक्षा प्रदान किया जाएगा इस शिक्षा के लिए प्रत्येक विद्यार्थी से महिने में ₹150 का फीस लिया जाएगा जिसमें से ₹50 उनके बैंक खाते में जमा होगा और ₹100 फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के पास रखा जाएगा ताकि समय समय पर विद्यार्थियों को कलम, खाता बही देकर सहयोग किया जा सके। यह प्रोजेक्ट सुशिक्षा खासतौर पर बच्चों के भविष्य की आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए लॉन्च किया जाएगा ताकि जो भी जमा राशि उनके बैंक खाते में जमा किया जाएगा वह उनके भविष्य के शिक्षा में काम आएगा। इस प्रोजेक्ट के द्वारा उन विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाया जाएगा जो कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट है पर आर्थिक के कारण अच्छा प्रशिक्षण नहीं ले पा रहे हैं । प्रशिक्षुओं को शिक्षक उनके जीवन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उचित शिक्षा प्रदान करेंगे तथा विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ वैश्विक तथा सामाजिक ज्ञान भी प्रदान करेंगे।