मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 29 जून 2024

=========

बच्चों को हेल्दी रखने के लिये हेल्दी भोजन और हेल्दी लाइफ जरूरी-पवन पोरवाल
रोटरी क्लब ने बालागंज कन्या विद्यालय में मधुमेह दिवस पर कार्यशाला आयोजित की

मन्दसौर। रोटरी क्लब मन्दसौर द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालांगज मंदसौर में मधुमेह दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के आगामी अध्यक्ष योग गुरु सुरेन्द्र जैन द्वारा बच्चों को मधुमेह के बारे में जानकारी दी गई तथा शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु योग का महत्व भी बताया। इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष गजेंद्रसिंह नारंग के सौजन्य से बच्चों को बिस्किट का भी वितरण किया गया।
क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने बच्चों से कहा कि डायबिटीज या अन्य कोई बीमारी हो जाये तो अपना आत्मविश्वास कम न होने दें। बच्चों को हेल्दी रखने के लिये हेल्दी भोजन और हेल्दी लाइफ जरूरी है। श्री जैन ने कहा कि बदलते खान-पान, जीवनशैली और फैमिली हिस्ट्री के कारण कम उम्र के बच्चों और किशोरों में डायबिटीज के मामले लगातार बढ़ रहे है। इसलिये माता-पिता को सजग रहना जरूरी है। उन्होंने मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर पर गेम खेलने के बजाय मैदानी गेम खेलने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर योग गुरू श्री जैन ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ मेें हम बच्चों को पोष्टिक आहार की बजाय फास्ट फूड, चॉकलेट, चिप्स वेफर्स, पेकिंग फूड खिलाकर उनका पेट भर रहे है। इनसे बच्चों को प्रोटीन, विटामिन भी नहीं मिलता है ऊपर से कई बीमारियां उन्हें घेरने लगती है, बच्चे चिढ़चिढ़े होने लगते हैं उन्हें थोड़ा भी चलने फिरने में थकान महसूस होने लगती है, उनका पढऩे में दिल नहीं लगता है। इसलिये बच्चों में छोटी उम्र से योग व शारीरिक श्रम करने की  आदत डालना आवश्यक है जिससे उनका इम्यूनिटी पॉवर बढ़ा रहेगा व बीमारियों से बचाव हो सकेगा।
क्लब टेªनर प्रवीण उकावत ने कहा कि बच्चों को किसी एक खेल में रूचि लेकर उसको  नियमित खेलना चाहिये। खेल से एकाग्रता, अनुशासन तथा प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सुदीप दास, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम झंवर, प्रोजेक्ट चेयरमेन रितेश भगत, विवेक पोरवाल सहित विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा। अंत में आभार क्लब सचिव अनिल चौधरी ने माना।

=========

मुक्तिधाम शामगढ़ में टोटका किया

शामगढ़.-क्षेत्र में अच्छी वर्षा के लिए भगवान इन्द्र देव को प्रसन्न करने हेतु पुरानी परंपरा का निर्वाह करते हुए। सुवासरा रोड स्थित मुक्ति धाम में टोटका किया गया.एवं इंद्रदेव से प्रार्थना की गई

===============

सभी विभाग आगामी 5 वर्ष का विजन डॉक्यूमेंट बनाकर तुरंत प्रस्तुत करें : कलेक्टर
मंदसौर 28 जून 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी विभाग प्रमुखों के साथ एक विशेष
बैठक आयोजित कर निर्देश दिए की आगामी 5 वर्ष का विजन डॉक्यूमेंट सभी विभाग तैयार करें। सभी
विभाग प्रमुख अपने-अपने विभाग की समस्त प्राथमिकता वाली आवश्यकता एवं संसाधनों का एक डॉक्यूमेंट
तैयार करें तथा तुरंत प्रस्तुत करें। प्रमुख प्राथमिकता वाली आवश्यकताओं में अधोसंरचना, सामुदायिक
विकास, सामाजिक न्याय, रोजगार बड़ाना, संसाधन की व्यवस्था, विभाग के कमजोर पक्ष, विभाग के लिए
बजट, जन सहयोग, सीएसआर फंड इत्यादि के साथ ही जिले की प्राथमिकता में जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण, हर
खेत पर कैसे पानी पहुंचाया जा सकता है, सिंचाई परियोजना, हर घर पर जल, जल प्रबंधन, ऊर्जा उत्पादन,
जैविक खेती, वृक्षारोपण, खेती की लागत में कमी करना, दूध उत्पादन को बढ़ाना, देसी नस्ल की गाय को
बढ़ाना, पक्का आवास निर्माण करना, शौचालय, शिक्षा में गुणात्मक सुधार करना, शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में
सुधार करना इत्यादि विषयों के साथ ही अपने विभागों के प्राथमिकता वाले विषयों पर आगमी 5 वर्ष का
रोड मैप तैयार करें। सभी विभाग प्राथमिकता से ध्यान में रखते हुए आगामी 5 वर्ष का रोड मैप तैयार करें।
हर विभाग की अलग से समीक्षा की जाएगी। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर
कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

=================

जिले के सभी शासकीय कर्मी कार्यालय में कार्यालयीन समय प्रात: 10 बजे रहे उपस्थित
मंदसौर 28 जून 24/ अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा
प्रदत्‍त निर्देशों का कढ़ाई से पालन करते हुए प्रतिदिन कार्यालय समय प्रात: 10 बजे कार्यालय में उपस्थित
होना सुनश्चित करें। साथ ही अपने अधीनस्‍थ शासकीय कर्मियों को भी समय पर कार्यालय में उपस्थि‍ती दर्ज
किये जाने हेतु पाबंद करते हुए नियमित रूप से उपस्थिति पंजी का अवलोकन करें। प्रात: 10.15 बजे तक
अनुपस्थिति की दशा में शासकीय कर्मियों की उपस्थिति अर्द्ध आकस्मिक अवकाश में सम्मिलित की जावें।

====================

5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षाओं के परिणाम 28 जून को घोषित होंगे
विद्यार्थी अपरान्ह 4 बजे से देख सकेंगे परिणाम

मंदसौर 28 जून 24/ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ली गई कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पेटर्न पुन:
परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार, 28 जून 2024 को घोषित किया जायेगा। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल
द्वारा परीक्षा परिणाम 28 जून को अपरान्ह 4 बजे परीक्षा पोर्टल पर जारी किया जायेगा। इसके बाद
विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकगण उक्त परिणामों को राज्य शिक्षा केन्द्र के वेब
पोर्टल https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx पर अपना रोल
नम्बर प्रविष्ठ कर देख सकते हैं। इसी पोर्टल पर शिक्षक, संस्था प्रमुख अपनी शाला का विद्यार्थीवार
परिणाम भी देख सकेंगे।
पॉचवीं एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं का संचालन 3 से 8 जून के दौरान किया गया था। इनमें
प्रदेश की शासकीय, अशासकीय शालाओं एवं पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं के 1 लाख 31 हज़ार से
अधिक तथा कक्षा 8वीं के 1 लाख 63 हज़ार से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। इन विद्यार्थियों की
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 322 केन्द्र बनाये गए थे, जहां 28 हज़ार से अधिक
मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा अंकों की ऑनलाइन प्रविष्ठि पोर्टल पर दर्ज की गई है।

=========

सावित्रीबाई फुले स्‍वसहायता समूह योजना अंतर्गत करें आवेदन

मंदसौर 28 जून 24/ जिला अंत्‍यावसायी सहकारी विकास समिति मंदसौर द्वारा सावित्रीबाई फूले
स्वसहायता समूह योजना में अनुसूचित जाति वर्ग की महिला सदस्य का 5 या 10 महिला का समूह बनाकर बैंको के
माध्यम से स्वीकृत किया जायेगा। जिसमें ऋण राशि प्रति महिला सदस्य अधिकतम रूपये 200000/- जिसमें प्रति
महिला सदस्य 10000/- रूपये शासन द्वारा अनुदान राशि देय होगा, जिले की बी.पी.एल/राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन
पात्रता पर्ची धारी अनुसूचित जाति की महिलाओं से आवेदन पत्र आंमत्रित किये गए है। विस्तृत जानकारी के लिये
कार्यालय जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. मन्दसौर संजय गांधी उद्यान के पास तथा दुरभाष क्र.
07422-241558 व 9584525557 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

================

आकाशीय बिजली से संभावित दुर्घटनाओं से स्वयं को बचाये
बचाव के दिशा-निर्देशों का करें पालन

मंदसौर 28 जून 24/ आकाशीय बिजली (वज्रपात) से बचाव के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा
विभाग ने जन समुदाय के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों का पालन कर आकाशीय
बिजली (वज्रपात) से सुरक्षा और बचाव किया जा सकता है। आकाशीय बिजली (वज्रपात) से आउटडोर (घर
के बाहर) बाहरी गतिविधियों में शामिल लोग जैसे खेतों, औद्योगिक स्थानों, निर्माण और सामग्री हैंडलिंग
वाले स्थलों पर काम करने वाले लोग सर्वाधिक संवेदनशील होते हैं। आकाशीय बिजली किसी भी समय गिर
सकती है। यह मानसून के पहले जून-जुलाई में अधिक होती है। दोपहर और सायंकाल के बीच वज्रपात की
घटनाएं सर्वाधिक देखी जाती हैं।
ऊंची नुकीली संरचनाओं, पेड़ों पर आकाशीय बिजली गिरने की अधिक संभावना होती है। ऐसे स्थानों
से दूर रहने की सलाह दी गई है। जारी निर्देश में कहा गया है कि धातु का मचान, धातु के उपकरण, पानी के
पाइप या प्लम्बिंग, बिजली का संचालन करने वाली सामग्री अथवा सतहों के संपर्क से बचें। ऊंची
अधोसंरचनाएं, पहाड़ी टेकरी, बिजली के खंभे, टेलीफोन के खंभे, ऊंचा पेड़, छत, मचान, धातु की सीढ़ी, बड़े
मशीन जैसे बुलडोजर, क्रेन और ट्रेक्टर जैसे वाहनों से दूर रहें। विस्फोट संभावित क्षेत्रों तथा उद्योग स्थलों से
तत्काल सुरक्षित स्थल की ओर प्रस्थान करें। धातुयुक्त वाहनों से विद्युत प्रवाह संभावित होने के कारण तुरंत
सुरक्षित स्थलों की ओर जाएं। सड़क पर होने पर तुरंत किसी भवन के अंदर शरण लें। आकाशीय बिजली के
गर्जन सुनाई देने के बाद कम से कम 30 मिनट तक सुरक्षित स्थान पर बने रहें।
सुरक्षित संरचना, घर, कार्यस्थल पर सुरक्षात्मक अपनाये

बिजली एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के संपर्क से दूरी बनाए रखें। इन्हें पावर प्लग से पृथक करें। बिजली
का प्रवाह किसी भी दीवार, फर्श, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, रेडियो और टेलीविजन रिसेप्शन सिस्टम तारों के
माध्यम से हो सकता है। घर, कार्यालय में अर्थिंग सुनिश्चित करें। खुले हुए खिड़की, दरवाजे, धातु के पाइप
इत्यादि के पास खड़े नहीं रहें। पानी के धातु पाइप से बिजली प्रवाहित हो सकती है। विभाग द्वारा
चिकित्सकीय सेवाओं के प्रदाय के लिए आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये
हैं। प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं।
पर्याप्त संख्या में औषधियाँ, सामग्री और पैरामेडिकल स्टॉफ का उन्मुखीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है।
सभी शासकीय चिकित्सालयों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं ए.एन.एम./सी.एच.ओ. के पास जीवन
रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। बहु-उद्देशीय कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा पर्यवेक्षकों
को स्थानीय स्तर पर आपात सेवा स्थापित करने के लिए तैयार रखा जाये। शासकीय अमले की सहायता के
लिये स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों व पैरामेडिकल स्टॉफ को चिन्हित कर आपात स्थिति में उनकी सेवाएं प्राप्त
करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।

================

बारिश के मौसम में रखें इन बातों का ध्यान

मंदसौर 28 जून 24/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि बारिश के दौरान कुछ
महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा जाए तो कई तरह के व्यवधानों से बचा जा सकता है। घर में एम. सी.
बी. (मिनियेचर सर्किट ब्रेकर) स्वीच जरूरी लगाना चाहिए, इससे घर की बिजली प्रवाह में कोई
गड़बड़ी होने पर बिजली आपूर्ति स्वतः बंद हो जाती है। इससे जानमाल की हानि को टाला जा सकता
है। हर घर में अर्थिंग होना चाहिए जिसकी समय-समय पर जांच करना चाहिए। जहां पर बिजली
उपकरण रखे हैं वहां पर सीलन नहीं होनी चाहिए। उनकी वायरिंग गीली जगह पर नहीं होना चाहिए।
इसे सुरक्षित होना चाहिए।
पशुपालक किसान भाई बारिश के मौसम में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अपने पशुओं को
बिजली के खम्बों से नहीं बांधे । आंधी तूफान के कारण कई जगह बिजली के तार टूटकर रास्ते पर आ
जाते हैं, ऐसे में टूटे हुए बिजली के तारों को हाथ न लगाएं तत्काल बिजली कंपनी को सूचित करें ।
भैंसों के तबेलों के आसपास बिजली आपूर्ति के लिए खुली वायरिंग न हों, इसका भी ध्यान रखें। बिजली
आपूर्ति अवरूद्ध होने पर बिजली कंपनी के काल सेंटर 1912 अथवा 0755-2551222 (वाट्सएप चैट
वोट) या उपाय एप पर संपर्क करें।

=================

डॉ. बी.आर. नलवाया ने तीसरी बार पी.जी. कॉलेज मन्दसौर के प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया

मंदसौर। मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर के प्राचार्य के रूप में डॉ. बी. आर. नलवाया को नियुक्त किया गया। शासन के आदेश के परिपालन में आज दिनांक 28 जून 2024 को महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्रों की उपस्थिति में डॉ. बी.आर. नलवाया ने तीसरी बार प्राचार्य पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य पद पर डॉ. एल. एन. शर्मा कार्यरत थे, जिनके स्थान पर दिनांक 28 जून 2024 को महाविद्यालय के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. नलवाया ने पदभार ग्रहण किया। डॉ. नलवाया पूर्व में भी इस पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य रह चुके है। इस अवसर पर महाविद्यालय की रासेयो इकाई एवं ईको क्लब, अभाविप इकाई द्वारा डॉ. बी.आर. नलवाया का स्वागत किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। बड़ी संख्या में स्टाफ सदस्यों एवं छात्रों ने महाविद्यालय के नवीन प्राचार्य को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।

=============

पेड़, पौधे पर्यावरण के सजग प्रहरी हैं

मन्दसौर। पेड़ पौधे मानव और अन्य जीव जंतुओं को जीवन दान देते हैं। जल थल और वायु का संतुलन बनाने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
यह उद्गार व्यक्त किये संस्कृति कर्मी और फ़िल्म समीक्षक प्रदीप शर्मा ने। उन्होंने हरित क्रांति समूह द्वारा पर्यावरण संगोष्ठी में यह भी कहा कि हमें प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षों का संरक्ष करना चाहिए। इस अवसर पर बोलते हुवे नन्द किशोर राठौर ने कहा कि सनातन धर्म मे पेड़ों का स्थान  देवों के समान माना गया है।
हरित क्रांति समूह के वरिष्ठ सदस्य असअद अन्सारी ने कहा कि मानव को  24 घण्टे में 560 लीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है और एक पेड़ औसतन 60 लीटर ऑक्सीजन देता है,इस लिए एक इंसान को कम से कम 9 वृक्षों का संरक्षण करना चाहिए।संगीत महाविद्यालय की जनभगीदारी समिति अध्यक्ष  नरेंद्र त्रिवेदी ने कहा पौध रोपण सिर्फ़ फ़ोटो खिंचवाने के लिए ही नहीं किया जाना चाहिए।मालवा मेवाड़ शार्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल समिति अध्यक्ष और संगीत कला प्रेमी रमेशचन्द्र गंगवानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुवे कहा कि पर्यावरण सुधार सिर्फ़ सरकारों का दायित्व नहीं आमजनों को इस क्षेत्र में आगे आना चाहिए और वृक्षों की कटाई को कड़ाई से रोका जाना चाहिए। इस अवसर पर मनी शामगढ़ी, चंदा डांगी, हमन्त कछावा,समीर ख़ान, पुष्पेंद्र चौहान, नरेंद्र भावसार, संजय भारती,रानी राठौर,राजकुमार अग्रवाल, नन्दिनी शर्मा ने भी अपने विचार रखे और यह निर्णय लिया गया के समूह के किसी  भी सदस्य का जन्म दिन होने पर केक काटने के बजाए ट्रीगार्ड सहित  पौध रोपण किया जाना चाहिए। अंत मे अतिथि प्रदीपशर्मा को सभी ने जन्म दिन की बधाई दी तथा पौधे भेंट किए। संचालन नरेंद्र त्रिवेदी ने किया तथा आभार असअद अन्सारी ने माना।

==================

चातुर्मास के आयोजन को लेकर श्रीसंघ की बैठक 30 को

मन्दसौर। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नईआबादी अध्यक्ष श्री अशोक उकावत, महामंत्री श्री मनोहर नाहटा, श्री राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष श्री हेमन्त मेहता ने बताया कि मालव केशरी श्री सौभाग्यमलजी म.सा., प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनिजी म.सा. की सुशिष्या साध्वी श्री रमणीक कुंवरजी म.सा. रंजन आदि ठाणा 4 का 2024 का चातुर्मास नईआबादी श्रीसंघ को प्राप्त हुआ है। चातुर्मास की रूपरेखा पर चर्चा हेतु आवश्यक बैठक 30 जून 2024 रविवार को दोप. 3.30 बजे जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री कॉलोनी नईआबादी पर रखी गई है। इस बैठक में नईआबादी श्रीसंघ से जुड़े पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। श्रीसंघ के सभी पदाधिकारियो ंसे आग्रह है कि वे इस बैठक में शामिल होवे।
————–
मुनि सुव्रतस्वामी जैन श्वेता. मंदिर (कालाखेत) पर ध्वजा चढ़ाई गई
मन्दसौर। आचार्य श्री नवरत्नसागर सूरिश्वरजी म.सा. व आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी म.सा. की पावन प्रेरणा से श्री प्रकाशचन्द्र विमलादेवी संघवी के द्वारा कालाखेत रोड़ नं. 2 पर निर्मित मुनिसुव्रत स्वामी जैन श्वेताम्बर मंदिर पर कल संघवी परिवार के द्वारा वार्षिक ध्वजा चड़ाई गई और विधिकारक निकित मेहता के द्वारा मुनिसुवृत्त स्वामी की विशेष पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर संघवी परिवार के द्वारा प्रभावना भी वितरित की गई। वर्ष 2009 से निर्मित इस जैन श्वेताम्बर मंदिर पर प्रतिवर्ष वार्षिक ध्वजा चड़ाने का आयोजन संघवी परिवार के द्वारा किया जाता है। कल 15वे वर्ष में भी यह आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जैन धर्मालुजन शामिल हुये और उन्होंने मुनिसुव्रतस्वामी जी की प्रतिमा के दर्शन वंदन कर धर्मलाभ लिया। इस अवसर पर संघवी परिवार के प्रवीण संघवी, सुशील संघवी, प्रदीप संघवी, गजराज संघवी, लक्ष्मीलाल भंडारी, कपिल भंडारी, शैलेन्द्र भंडारी, चेतन खमेसरा, राजू कर्नावट, निलेष कर्नावट, प्रदीप जैन, अरूण जैन धमनार वाला, सुरेन्द्र नागोरी, अनिल जैन फ्लाईकिंग, अजय नाहटा, पत्रकार संजय भाटी सहित कई गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।
-फोटो संलग्न
—————
नपा पीडब्ल्यूडी शाखा की बैठक सम्पन्न
मन्दसौर। नगरपालिका लोकनिर्माण समिति की बैठक कल नपा कार्यालय में सम्पन्न हुई। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, समिति सभापति श्रीमती निर्मला चंदवानी की विशेष गरिमामय उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में समिति की सदस्यगण श्रीमती सुनीता भावसार, श्रीमती भावना जयप्रकाश पमनानी, आशीष गौड़, ईश्वरसिंह चौहान, शाहिद मेव, उपयंत्री शाहिद मिर्जा, एस.पी.सिंह, महेश शर्मा, रोहित कैथवास, विधु कौशल, पीडब्ल्यूडी शाखा लिपिक व प्रभारी कार्यालय अधीक्षक अजय मारोठिया भी उपस्थित थे। बैठक में आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई तथा पूर्व में हुए निर्माण कार्यों पर भी संक्षिप्त चर्चा हुई। बैठक में समिति सदस्यों के द्वारा विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव भी दिये गये।
=========
पेंशनर महासंघ की त्रैमासिक बैठक 29 जून को

मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मन्दसौर की त्रैमासिक बैठक दिनांक 29 जून, शनिवार को दोपहर 1 बजे से पं दीनदयाल उपाध्याय वृद्धजन सेवा केंद्र ( डे केयर सेंटर) मन्दसौर पर आहूत होगी। बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा। जिला अध्यक्ष अशोक रामावत व जिला सचिव चन्द्रकान्त शर्मा ने बताया कि समस्त ईकाई अध्यक्ष /सचिव को बैठक की सूचना डाक से भेजी गई हैं वाट्सएप पर भी भेजी गई हैं । फिर भी यदि किसी को सूचना प्राप्त नहीं हुई हो तो इस समाचार को ही सूचना मानकर बैठक मे उपस्थित होने की अपील परामर्शदाता श्रवण कुमार त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष अशोक रामावत, जिला उपाध्यक्ष  रमेशचन्द्र चन्द्रे, जिला सचिव चन्द्रकान्त शर्मा,  जिला संगठन सचिव नन्दकिशोर राठौर, कोषाध्यक्ष कोमल वाणावार ने की हैं ।
===========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}