शामगढ़ विश्राम गृह पर प्रवासी समुदाय एवं अखिल भारतीय धर्म जागरण के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई

***********************””””””*********
शामगढ़। नगर मे सर्किट हाउस पर प्रवासी समुदाय एवं अखिल भारतीय धर्म जागरण के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जाति के प्रमुख रवि बुंदेला एवं नीमच जिले के मोहन खींची यात्रा प्रमुख मालवा प्रांत के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस रखते हुए बताया गया है कि बंजारा समाज के उत्थान एवं उनमें जागरूकता लाने के लिए महाकुंभ का आयोजन रखा गया है यह महाकुंभ गोद्री गांव तहसील जामनेर जिला जलगांव महाराष्ट्र में अखिल भारतीय हिंदू गौर बंजारा लबाना नायकड़ा एवं बामनिया बंजारा समाज का समाज में जागरूकता लाने के लिए 25 तारीख को महाकुंभ का आयोजन रखा जा रहा है इसको लेकर शामगढ़ नगर के सर्किट हाउस में रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस रख कर दी गई जानकारी और बंजारा समाज में जागरूकता फैलाने और उसके उत्थान को लेकर महाकुंभ का आयोजन होगा।