मल्हारगढ़मंदसौर जिलासम्मान

अभिभाषक संघ द्वारा अधिवक्ता अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया 

************************************

नारायणगढ़। स्थानीय अभिभाषक संघ की नवीन कार्यकारिणी द्वारा अधिवक्ता अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

नारायणगढ़ अधिवक्ता संघ की नवीन कार्यकारिणी द्वारा न्यायालय परिसर में अधिवक्ता अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ न्यायाधीश साजिद मोहम्मद, न्यायाधीश सौरभ कुमार सिंह, न्यायाधीश साक्षी प्रसाद एवं विशेष अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट अभिभाषक संघ, इंदौर के सचिव जी.पी. सिंह चंद्रावत एवं सहसचिव राकेशसिंह भदौरिया, रोहित शर्मा एवं जिला अभिभाषक संघ मंदसौर के अध्यक्ष रघुवीरसिंह पंवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनोज रत्नाकर, अभियोजन अधिकारी बिहारीसिंह बघेल नारायणगढ़ थाना प्रभारी तेजेंद्रसिंह सेंगर एवं मल्हारगढ़ थाना प्रभारी राजेंद्रसिंह पंवार का भी उद्बोधन प्राप्त हुआ।

अभिभाषक संघ नारायणगढ़ द्वारा सभी अतिथियों का साफा बांधकर एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान एवं अभिनंदन किया।

कार्यक्रम की कड़ी में अभिभाषक संघ एवं मुख्य अतिथियों द्वारा तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्तागण सर्व श्री सुमतिलाल जैन, नाथूलाल यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, कन्हैयालाल पाटीदार, शिवलाल पाटीदार, बंशीलाल गुर्जर, डूंगरसिंह चौहान, रमेशचंद्र गहलोत, सत्यनारायण कौशिक, राजेश जोशी, बालमुकुंद यादव का साफा बांधकर एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष विनोद गुर्जर, सचिव पुष्पेंद्र सिंह चौहान कार्यक्रम के प्रभारी आशीष पाटीदार के अलावा अधिवक्तागण श्री राधेश्याम नागदा, अजय राणावत, सु श्री रिंकू गौतम, विजय बसेर, कैलाशचंद्र चौधरी, दिलीप यादव, बनवारीलाल शर्मा, कमल चौधरी, चांदमल राठौर, श्यामलाल पाटीदार, प्रदीप उपाध्याय, दिनेश नागदा, प्रवीण चौधरी, सुनील साहू, वर्धमान जैन, रामगोपाल प्रजापति, एम.डी. बैरागी, राजकुमार माली, धीरज दशोरा, हरीश साल्वी,पवन कुमावत, लोकेश चडावत आदि अधिवक्ताओं की उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय अभिभाषक संघ के नवांगत अध्यक्ष एम. सैयद मंसूरी ने किया व आभार संघ के सचिव अरविंद पाटीदार ने माना। कार्यक्रम के अंत में समस्त अतिथिगण,अधिवक्ता एवं गणमान्य नागरिकों का स्नेह भोज भी रखा गया। उक्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता अजय राणावत द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}