जिला खनिज अधिकारी भारी अनियमितता के घेरे में ? ,जिला पंचायत कि साधारण सभा कि बैठक में रहें अनुपस्थित
मंदसौर।जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक 25 जून 2024 को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन गांधी सागर 1 एवं गांधी सागर 2 , स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, मनरेगा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा की गई। पिछली बैठक की भांति इस बार भी जिले की प्रभारी खनिज अधिकारी श्रीमती भावना सेंगर की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से पूछा कि क्या उन्हें खनिज अधिकारी की अनुपस्थिति की पूर्व व्रत कोई सूचना दी गई थी? इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अनभिज्ञता जाहिर की । इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिले में खदानों के आवंटन में भारी अनियमितता की गई है। मध्य प्रदेश खनिज साधन विभाग के राजपत्र दिनांक 8 अप्रैल 2022 में स्पष्ट उल्लेख है कि पुराना बकाया न होने पर ही नवीन खदान आवंटित की जाए, किंतु प्रभारी खनिज अधिकारी और उनके शीर्ष अधिकारियों की मिलीभगत से रोड निर्माता कंपनी MKC को 134 करोड़ से अधिक की राशि बकाया होने के बाद भी नवीन खदानें आवंटित कर दी गई, जबकि जिले के DMF में पर्याप्त राशि नहीं है । ऐसे और कई प्रश्नों का उत्तर देने में असक्षम प्रभारी खनिज अधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित होने में ही अपनी भलाई समझी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने जल जीवन मिशन एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पाइपलाइन की गहराई शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही हो अन्यथा दोनों विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि शासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें । साथ ही शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों का शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों में अटैचमेंट भी आज चर्चा का विषय बना रहा। जिला पंचायत के सदस्यों के साथ-साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस बात पर आपत्ति जाहिर की , जिले का हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी का रिजल्ट संतोषप्रद न होने के बावजूद भी शिक्षा विभाग के कई ऐसे शिक्षक एवं कर्मचारी हैं जो अन्य विभागों में या फिर जिले के बड़े अधिकारियों के कार्यालय या बंगले पर अटैच किए गए हैं, ऐसे अटैचमेंट को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जावे , जिससे जिले में शिक्षा के स्तर में सुधार हो सके। जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लंबित परियोजनाओं को भी यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए, साथ ही मनरेगा योजना के अंतर्गत अमृत सरोवर के कार्य जहां भी अपूर्ण है उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए । अब जिला पंचायत के साथ-साथ हर जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत में शिकायत एवं सुझाव रजिस्टर रखे जाएंगे, जिसमें आगंतुक ग्रामीणजन अपने सुझाव एवं शिकायत दर्ज कर सकेंगे। साधारण सभा की बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि विभाग के छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो वह समय-समय पर छात्रावासों का निरीक्षण करते रहें एवं वहां पर अनुशासन बना रहे। बैठक में जिला पंचायत के सदस्य गण, सांसद विधायकों के प्रतिनिधि गण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।