
संस्कार दर्शन
जावरा। मठ मंदिरों की जमीन को उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रशासन कलेक्टर के हस्तक्षेप हटाकर मंदिर के भगवान को मालिकाना हक देने का फैसला सुनाने के बाद भी मप्र सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मठ मंदिरों की जमीनों को संत पुजारीयों पर दबाव बनाकर नीलामी की जा रही है। इसके विरोध में केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के तत्वाधान में जावरा एसडीएम कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम राधा महंत तहसीलदार देवेन्द्र दानगढ़ को ज्ञापन पत्र सोपा गया।
ज्ञापन पत्र में कहा गया कि जावरा क्षेत्र के गांव पिपलोदा में प्रशासन द्वारा पुजारी पर दबाव बनाकर मंदिर भूमि को निलाम करवाया जा रहा है। हम सभी पुजारी इसका विरोध करते हैं अगर इसी तरह पुजारी को परेशान किया जाएगा तो भोपाल में संत पुजारी मिलकर एक विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञापन का वाचन संस्था अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास महाराज ने किया तथा इस अवसर पर महंत बालमुकुंद दास पिपलोदा कैलाश त्रिवेदी लदुना महंत प्रेमदास बैरागी रमेश चंद्र बैरागी भंवर गीत शेरपुर कमल दास शेरपुर पंडित रोशन व्यास सैलाना पंडित रमेश सैलाना राजेंद्र बैरागी शंभू दास बैरागी भरत दास बैरागी हतनारा चेतन दास हतनारा केसरिया हिंदू वाहिनी संस्था के प्रदेश महासचिव नटवर दास बैरागी आलोट सहित क्षेत्र के पुजारी उपस्थित रहे।
उपस्थित पुजारीयो ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन को कोर्ट के निर्णय का पालन नहीं कर पुजारीयों पर दबाव बनाकर मठ मंदिरों कि जमीनों को निलाम करवाया जा रहा है।जो गलत है तथा कोर्ट के निर्णय कि अवमानना है।हम प्रशासन के अनैतिक कार्य का विरोध करते हैं। प्रशासन यदि पुजारीयो को परेशान करेगा तो भोपाल में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञापन को लेकर प्रशासन की ओर से तहसीलदार और एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र के पुजारी के द्वारा मंदिरों की जमीन नीलामी को लेकर ज्ञापन पत्र प्राप्त हुआ है वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अगली कार्रवाई की जाएगी तथा भूमि नीलामी नहीं कि जाएगी।