पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट में मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जा रहा ईनाम स्वरूप पौधा
लदुना । ग्राम में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट लव सागर ट्रॉफी 2024 का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें क्षेत्र की 32 टीमें भाग ले रही हैं। 16 जून से यह क्रिकेट टूर्नामेट प्रारंभ हो चुका है।
युवराज सिंह झाला लदुना के नेतृत्व में इस सफल आयोजन के साथ एक अनूठी पहल की गई है, जिसमें हर मैच के बाद मैन ऑफ द मैच के रूप में गीर फाउंडेशन जावरा के साथ मिल एक ट्रॉफी और इनाम स्वरूप के पौधा दिया जा रहा है, ताकि युवाओं पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी जागरूकता आयें और इसमें सक्रिय भूमिका निभा सकें। इस कदम को ग्रामवासियों ने भी बहुत सहराहा एवं तय किया की गांव का एक ईको क्लब बनाया जायेगा एवं इस मानसून में 101 पौधे लगाए जायेंगे जिन्हें बडा भी किया जायेगा एवं प्रतिदिन पानी देने के जिम्मेदारी भी सौंपी जायेंगी।
समिति के सदस्य राजराजेश्वर सिंह झाला, कृष्णपाल सिंह राठौर, संदीप टेलर, गुलफाम खान, दीपक आसलिया एवं संजय सिंह ने अहम् भूमिका निभाते हुए इस पहल को मूर्त रूप देने में सक्रिय भूमिका निभाई है।