भवानीमंडी । नकली नोट मामले में अहमदाबाद की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने गुजरात के गांधीनगर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने भवानीमंडी शहर के तीन व्यक्तियों से 15 लाख 32 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए।
सीआईडी क्राइम अधिकारियों ने राजस्थान के जलावद से सतीश जिनवा, 32, अनिल रजत, 34 और कालूराम मेघवाल, 39 को पकड़ा। उन्होंने जुहापुरा के मोइनुद्दीन सैयद (बापू) को डिलीवरी के लिए भेजे जाने वाले 500 रुपये के 2,145 नोट, 200 रुपये के 1,243 नोट और 100 रुपये के 2,110 नोट जब्त किए।
भवानीमंडी 10 खोली निवासी सतीश जीनगर नकली नोट के मामले में कई बार जेल जा चुका है। और धोखाधड़ी सहित कोटा, इंदौर, जयपुर में नकली नोट के मामले दर्ज हैं।
मंदसौर जिले के भानपुरा कस्बे में नोट छापे गए
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नोट मंदसौर जिले के भानपुरा कस्बे में रंगीन फोटोकॉपी मशीन से छापे गए थे।
जानकारी के अनुसार भवानीमंडी निवासी सतीश जिनवार, पचपहाड़ निवासी अनिल कुमार रजत और नारायण खेड़ा निवासी कालूराम मेघवाल नकली नोट रामोल पलाई ओवर के पास जुआपुरा निवासी मैनुद्दीन सैयद को देने जा रहे थे। उस वक्त पुलिस ने तीनों आरोपियों को मुखबिरी की बात बताई। आरोपी पुलिस हिरासत में है व फिलहाल अहमदाबाद पुलिस रिमांड में हैं।संदिग्ध करीब चार साल से नकली नोट छापने के धंधे में लिप्त थे और 2022 में नकली नोट रखने के आरोप में राजस्थान में दो बार जेल जा चुके थे।
सैयद पर हत्या, हत्या के प्रयास और मारपीट समेत 14 अपराधों का आरोप है, उसे भी हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में रखा गया है। जब्त किए गए नकली नोटों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। अहमदाबाद सीआईडी (अपराध) इकाई ने जाली नोटों, एक ही इरादे से कई लोगों द्वारा किए गए कामों और आपराधिक साजिश से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की है।