अंतर्राष्ट्रीयनई दिल्ली

EVM हैक हो सकती है, इसका इस्तेमाल खत्म करना होगा : एलन मस्क

 

 

राहुल गांधी ने कहा- भारत में ईवीएम एक ‘ब्लैक बॉक्स

नई दिल्ली : विश्व के दूसरे सबसे अमीर शख्सियत टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से हैक किए जाने की आशंका जताई है.

उन्होंने चौंकाने वाला दावा करतें हुए कहा कि “इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक किया जा सकता है और इसे खत्म करने की जरूरत है.” इसी के साथ उन्होंने बड़ी मांग करते हुए ईवीएम को अमेरिकी चुनावों से हटाने की मांग की.

इधर भारत में भी राहुल गांधी ने भी इसी तरह की बात करतें हुए ईवीएम को ‘ब्लैक बॉक्स’ करार दिया हैं.

बता दें कि यह नया विवाद दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के स्वतंत्र उम्मीदवार कैनेडी जूनियर के इस वक्तव्य के बाद शुरु हुआ हैं जब कैनेडी ने कहा, “प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों में EVM से संबंधित सैकड़ों अनियमितताएं सामने आई हैं. सौभाग्य से यह एक पेपर ट्रेल था, इसलिए समस्या की पहचान की गई और वोटों की गिनती को सही किया गया.”

उन्होंने आगे कहा, “सोचिए उन क्षेत्रों में क्या होता होगा, जहां कोई पेपर ट्रेल नहीं है? अमेरिकी नागरिकों के लिए यह जानना आवश्यक है कि उनके प्रत्येक वोट की गणना की गई है.”

विस्तृत जानकारी अनुसार एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि “ईवीएम का इस्तेमाल बंद हो जाना चाहिए.” मस्क का मानना है कि “ईवीएम मशीन हैक की जा सकती है।” विदित हो कि हाल ही में प्यूर्टो रिको में चुनाव हुए थें. विदेशी मीडिया के मुताबिक ईवीएम में कई अनियमितताएं पाए जाने की रिपोर्ट सामने आई थी. हालांकि यह एक पेपर ट्रेल था इसलिए समस्या का पता चल गया और वोटों की गिनती को सही कर लिया गया। इसी मामले पर एलन मस्क ने x पर पोस्ट करते हुए ईवीएम पर संदेह जताया है.

उन्होंने x पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए. इसमें मनुष्यों या एआई द्वारा हैक किए जाने का जोखिम है. भले ही जोखिम थोड़ा है लेकिन फिर भी ये बहुत ज्यादा है.”

https://x.com/IndianTechGuide/status/1802346715556823411

https://x.com/elonmusk/status/1801977467218853932

दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. कैनेडी ने x पर एक पोस्ट कर के प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों के कारण ईवीएम पर कई सवाल उठाए. इसी पोस्ट को लेते हुए मस्क ने अपने पोस्ट को साझा किया है.

इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एक ‘ब्लैक बॉक्स’ है, जिसकी जांच करने की किसी को इजाजत नहीं है. वो यहीं नहीं रुके उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को भी सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया और कहा कि भारत की चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर ‘गंभीर चिंताएं’ जताई जा रही हैं.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “जब संस्थाओं में जवाबदेही ही नहीं होती तो लोकतंत्र दिखावा बन कर रह जाता है और धांधली की आशंका बढ़ जाती है.” इस पोस्ट के साथ गांधी ने एक खबर भी साझा कि जिसमें दावा किया गया कि मुंबई की उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से 48 वोट से जीत दर्ज करने वाले शिवसेना के उम्मीदवार के एक रिश्तेदार के पास एक ऐसा फोन है जिससे ईवीएम में छेड़छाड़ संभव थी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर एलन मस्क की उस पोस्ट को भी साझा किया जिसमें मस्क ने ईवीएम को हटाने की बात कही थी. मस्क ने अपनी पोस्ट में कहा था, “हमें ईवीएम को खत्म कर देना चाहिए। मुनष्यों या कृत्रिम मेधा (एआई) द्वारा हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि छोटा है, फिर भी बहुत अधिक है.”

इसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम को खत्म कर बैलेट से चुनाव कराने की अपनी पुरानी मांग फिर से दोहरा दी है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पोस्ट किया है कि ‘टेक्नॉलजी समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के खतरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर EVM के इस्तेमाल की जिद के पीछे की वजह क्या है, ये बात साफ करना चाहिए. आगामी सभी चुनाव बैलेट पेपर (मतपत्र) से कराने की अपनी मांग को हम फिर दोहराते हैं.

उल्लेखनीय है कि ईवीएम का इस्तेमाल कुल 31 देशों में किया गया है. 

प्राप्त जानकारी अनुसार केवल 4 देशों में इसे पूरे देश के चुनाव में इस्तेमाल किया जाता है. 11 देशों में इसे देश के कुछ ही चुनाव में इस्तेमाल किया जाता है. वहीं 3 देशों जर्मनी, नीदरलैंड और पुर्तगाल ने ईवीएम का इस्तेमाल बंद कर दिया है. जबकि 11 देशों ने इसे प्रोजेक्ट के रूप में चलाया था लेकिन बाद में बंद करने का फैसला लिया. Khulasa.live

विपक्ष के आरोपों पर भाजपा का पलटवार

राहुल गांधी के ईवीएम पर उठाए गए सवाल के बाद समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव भी इस सियासी अखाड़े में उतर गए. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव हों. टेक्नॉलजी समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए, तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. राहुल और अखिलेश के बयान के बाद बीजेपी की तरफ से अमित मालवीय और राजीव चंद्रशेखर ने मोर्चा संभालते हुए एलन मस्क और विपक्षी नेताओं को जवाब दिया।

अमित मालवीय ने कहा कि एलन मस्क या जिसे भी ऐसा लगता है कि EVM को हैक किया जा सकता है वो भारत के चुनाव आयोग के पास जाकर इस पर बात कर सकता है. वहीं, राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ईवीएम सुरक्षित है और इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है. चुनाव नतीजों के बाद लगता था कि विपक्ष को अब ईवीएम पर विश्वास हो गया है, लेकिन विपक्ष फिर से सवाल उठा रहा है।

किसी भी हेर-फेर की संभावना नहीं

उन्होंने आगे कहा कि ईवीएम एकल उपकरण हैं, जिनमें ईवीएम प्रणाली के बाहर की इकाइयों के साथ कोई वायर्ड या वायरलेस कनेक्टिविटी नहीं है। हेरफेर की किसी भी संभावना को दूर करने के लिए उन्नत तकनीकी सुविधाएं और मजबूत प्रशासनिक सुरक्षा उपाय मौजूद हैं। सुरक्षा उपायों में उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में सब कुछ आयोजित करना शामिल है।

निर्वाचन अधिकारी वंदना सूर्यवंशी ने कहा कि ईवीएम को ‘अनलॉक’ करने के लिए किसी ओटीपी की आवश्यकता नहीं है।सूर्यवंशी ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ईवीएम एक स्वतंत्र प्रणाली है और इसे ‘अनलॉक’ करने के लिए किसी ओटीपी की कोई जरूरत नहीं होती है. इसे प्रोग्राम नहीं किया जा सकता और इसमें कोई वायरलेस संचार क्षमता नहीं. यह एक समाचार पत्र द्वारा फैलाया जा रहा पूर्णतः झूठ है. हमने मिड-डे अखबार को मानहानि और झूठी खबर फैलाने के लिए आईपीसी की धारा 499, 505 के तहत एक नोटिस जारी किया है.”

 

https://x.com/ANI/status/1802309806419763638

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}