ताल –शिवशक्ति शर्मा
मप्र शासन के निर्देशानुसार पुरे प्रदेश मे दिनांक 5 जून से दिनांक 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान का संचालन किया गया जिसमें नगर परिषद ताल में 6 जून को जल सम्मलेन में कार्ययोजना तैयारी करके कलेक्टर जिला रतलाम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आलोट सुनील जायसवाल, एवं मुकेश परमार अध्यक्ष नगर परिषद ताल के निर्देशन में नगर परिषद ताल अंतर्गत दिनांक 16 जून को समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, चम्बल नदी तट पर सफाई श्रमदान किया गया पश्चात् नदी पूजन करके सदैव नगर हित में क्षेत्र हित में बहते रहने की प्रार्थना अध्यक्ष मुकेश परमार द्वारा की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री परमार ने पुजा अर्चना कि तथा सभी उपस्थित जनों ने गंगा कि आरती की तत्पश्चात प्रसादी वितरण की गई।
अध्यक्ष मुकेश परमार पार्षद अनील परमार, दिनेश माली, पवन मोदी, सीएमओ राजा यादव, नपा कर्मचारियों तथा उपस्थित नागरिकों द्वारा श्रमदान, आरती की गई।
निकाय में मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें सभी ने शिप्रा परिक्रमा कार्यक्रम का समापन समारोह लाइव देखा। ज्ञात हो कि पूरे प्रदेश में उक्त अभियान सफलता पूर्वक संपन्न होकर प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय एवं शहरों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में नपा इंजीनियर नरेश गोयल, शमसुद्दीन खान, योगेंद्र प्रताप सिंह, मुकेश पाटीदार, आसिफ खान, रवि दरकुनिया, मोहित शर्मा, रविन्द्र शुक्ला दरोगा दिलीप कल्याणे, संदीप कल्याणे उपस्थित थे।