नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 जून 2024

 

 

===================

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सिंगोली क्षेत्र में
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यों का किया निरीक्षण

नीमच 15 जून 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने शनिवार
को नीमच जिले के विकासखंड जावद की सिंगोली तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवो का भ्रमण कर, जल
गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा करवायें जा रहे तालाब गहरीकरण, जीर्णोद्धार
एवं पौधारोपण की पूर्व तैयारियो का मौके पर अवलोकन कर जायजा लिया।
कलेक्टर श्री जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने सिंगोली क्षेत्र के ग्राम उमर में
पंचायत द्वारा करवाए जा रहे तालाब गहरीकरण एवं पौधारोपण की तैयारियो का निरीक्षण किया।
उन्होंने ग्राम परलई में सरोवर निर्माण,  ग्राम कछाला में खेत तालाब गहरीकरण, ग्राम नया पुराना में
जल संसाधन विभाग के तालाब के गहरीकरण कार्य एवं सिंगोली में नगर पंचायत द्वारा नदी नालों
की साफ-सफाई के कार्य का मौके पर अवलोकन कर जायजा लिया।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा, कि सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय अपने-अपने क्षेत्र में
पौधारोपण करने की सभी तैयारियां अभी से पूरी कर ले और जैसे ही बारिश हो, पौधारोपण का कार्य
करवाए। उन्होंने कहा, कि पौधारोपण कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भागीदारी भी
सुनिश्चित की जाए। इस  दौरान जावद जनपद सीईओ श्री आकाश धारवे, तहसीलदार श्री मकवाना एवं
विभिन्न विभागों के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

==============

विधायक श्रीमारू ने ढढेरी में सामुदायिक डोम निर्माण का भूमि पूजन किया

नदी जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण

नीमच 15 जून 2024, नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्र मनासा  के विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू
ने ग्राम ढंढेरी में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शनिवार को ईडर नदी जीर्णोद्धार कार्य का
निरीक्षण किया और गांव में स्थित प्राचीन बावड़ी के साफ-सफाई कार्य के साथ पौधारोपण एवं
प्रस्तावित सामुदायिक डोम निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया । इस मौके पर
एसडीएम श्री पवन बारिया एवं अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में
ग्रामीणजन उपस्थित थे।

================

प्रवेशोत्सव में अभिभावकों को आंमत्रण के लिए शिक्षको ने बांटे पीले चांवल

नीमच 15 जून 2024, जिले में स्कूल चले हम अभियान के तहत प्रवेशोत्सव के पूर्व जिले की समस्त
शासकीय शालाओं में  18 जून 2024 को मनाये जाने वाले प्रवेशोत्सव   के लिए शिक्षकों  द्वारा प्रातः
7.00 बजे से 11.00 बजे तक गृह संपर्क कर, पीले चावल प्रदान कर, अभिभावकों  को आमंत्रण दिया
गया। प्रवेशोत्सव में बालकों के साथ अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही शाला
त्यागी एवं नवप्रवेशी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोडने हेतु अभिभावको को प्रेरित किया
गया। प्रवेशोत्सव हेतु समस्त शालाओं में शिक्षकों  द्वारा विद्यालय की साफ-सफाई करवाई गई।

=====================

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत

नीमच के करंट बालाजी मंदिर पर साफ-सफाई कर, पौधारोपण किया गया

नीमच 15 जून 2024, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शनिवार को नीमच अनुभाग की टीम
द्वारा एसडीम श्रीमती प्रीति संघवी की उपस्थिति में जन अभियान परिषद के सहयोग से करंट
बालाजी मंदिर में सफाई हेतु श्रमदान किया गया। साथ ही पौधारोपण भी किया गया।

==============

ये कैसा अभियान
जिन कुओं को जरूरत है पुनर्जीवन की वहां तो नहीं दे रहे ध्यान
सैकड़ो लोगो की प्यास बुझाने वाले कुएं को आज भी है सफाई की दरकार
नीमच। वर्तमान में शहर सहित विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जलस्त्रोतो के पुनर्जीवन हेतु कार्य किया जा रहा है। कार्य तो किया जा रहा है लेकिन जहां वास्तविकता में जरूरत है वहां तो किसी के द्वारा ध्यान हीं नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में यह अभियान कैसे अपने उद्देश्यों को पूर्ण कर सकेगा।
बात करे नीमच नगरपालिका के वार्ड नं. 08 की तो वहां के रहवासियों ने बताया कि इन्दिरा नगर के पास गैस गोदाम गणपति नगर गणेश गार्डन क्षेत्र में एक सार्वजनिक कुंआ है, जिसका पानी मीठा होकर क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के लिये जीवनदायिनी कुआं है। वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्म में वह कुआं सुख चुका है। कुएं को गहरीकरण एवं साफ सफाई की दरकार है। साफ सफाई के अभाव में कुएं का पानी पीने लायक नहीं रहता है। वर्तमान में कुंआ सुख चुका है नीचे तले में आधा फिट के लगभग पानी व कीचड़ युक्त मलबा नजर आ रहा है। कुएं में मछलियां व कछुआ भी जिनकी सुरक्षा भी की जाना है। वर्तमान में चल रहे अभियान के तहत कुएं की सफाई हो जाएगी और कुएं का जीर्णाेद्धार हो जाएगा तो कुएं का पानी आसपास क्षेत्र के सैकड़ो रहवासियों की प्यास बुझायेगा। वहीं नगरपालिका भी चाहे तो इस कुएं के जल का उपयोग अन्य क्षेत्रों के लिये कर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}