नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 जुन 2024 गुरुवार

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 जुन 2024 गुरुवार

सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों के लिए
शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट 2 से 7 जुलाई तक भोपाल में

नीमच 12 जून 2024, "म.प्र.कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी
भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 25 मई, 2023 से 20 जून, 2023 तक परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका
परीक्षा परिणाम 14 मार्च, 2024 को घोषित किया गया है। सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों
हेतु सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण की परीक्षा जिसमें शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट होगा,
जेल विभाग स्वयं लेगा। प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट
मोतीलाल नेहरू, पुलिस स्टेडियम, भोपाल में 2 से 7 जुलाई, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। जिसका
विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध
है। सफल अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों एवं
जानकारी सहित शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है, कि सहायक जेल अधीक्षक के 33 पद एवं जेल प्रहरी के 200 पदों हेतु मध्यप्रदेश
कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा क्रमशः 414 एवं 2264 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण हेतु पात्र पाया
गया है। जिनका द्वितीय चरण में शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट लिया जाना है। शारीरिक
नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल,
भोपाल अंतिम चयन सूची जारी करेगा, जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की
जाएगी। यह जानकारी जिला जेल अधीक्षक नीमच व्‍दारा दी गई है।

====================
उत्‍कृष्‍ट बालक तथा बालिका छात्रावासों में चौकीदार तथा सफाई व्‍यवस्‍था के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच 12 जून 2024, शासकीय उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि.नीमच में संचालित उत्‍कृष्‍ट बालक त‍था बालिका
छात्रावासों में चौकीदार तथा सफाई व्‍यवस्‍था हेतु विद्यालय की शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के
माध्‍यम से आवेदन आमंत्रित किए गए है। बालक छात्रावास में चौकीदार के पद पर पुरूष तथा बालिका
छात्रावास में महिला या 55 वर्ष से अधिक आयु का पुरूष रखा जावेगा। यह व्‍यवस्‍था पूर्णत: अस्‍थायी
होकर एक अकादमिक सत्र के लिये रहेगी। इस हेतु मानदेय राशि आठ हजार प्रतिमाह या कलेक्‍टर दर
से देय होगी। सफाई व्‍यवस्‍था के लिए दोनो छात्रावासों में एक-एक सफाईकर्मी की व्‍यवस्‍था की जानी
है। इस हेतु मानदेय राशि तीन हजार प्रतिमाह प्रदान की जावेगी। बालिका छात्रावास में महिला सफाईकर्मी
को रखा जावेगा।
उक्‍त दोनो कार्य हेतु इच्‍छुक आवेदक 18 जून 2024 तक शा.उ.उ.मा.वि.नीमच, स्‍कीन नं.36 बी
में दोपहर एक बजे के पूर्व अपना हस्‍त लिखित आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते है। उक्‍त दोनो प्रकार के
कर्यो की विस्‍तृत जानकारी संबंधित छात्रावास के वार्डन से सम्‍पर्क कर प्राप्‍त की जा सकती है।

======================

//विशेष समाचार//
नीमच जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान में जन सहभागिता की अनूठी पहल
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में व्यापक स्तर पर हो रहे है प्रयास

जल स्‍त्रोंतों के जीर्णोद्धार एवं पौधा रोपण के कार्य

नीमच 12 जून, 2024 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशेष पहल पर प्रदेशभर में जल संवर्धन के
तहत आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान नीमच जिले में प्रभावी तरीके से संचालित हो रहा
है। इस अभियान के तहत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में स्थित तालाब, बावड़ी, पोखर, नदियों और
अन्य जलस्रोतों का संरक्षण और पुनरुद्धार का कार्य किया जा रहा है। वहीं व्यापक पैमाने पर
वृक्षारोपण की तैयारी भी की जा रही है। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन और जिला
पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद के नेतृत्व में अभियान के तहत मैदानी
स्तर पर व्यापक स्तर पर कार्य किये जा रहे है। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से प्रारंभ होकर
16 जून को गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर अभियान का समापन होना प्रस्तावित है। जल
संरक्षण के इस अभियान के तहत जिला स्तर पर प्रमुख जल स्रोतों के संरक्षण और उनके
सौन्दर्यीकरण हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। अभियान के तहत जल संरक्षण के लिए
व्यापक जन जागरण और जन सहभागिता के साथ जल स्रोतों का संरक्षण और वर्षाकाल में
व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य होना है। कलेक्‍टर के निर्देशानुसार जिलें में जल स्त्रोतों,
प्रमुख मार्गों सहित पहाड़ियों एवं ग्राम पंचायतों में क्लस्टर प्लांटेशन किया जाना है। जिलें में
पौधारोपण हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। कलेक्‍टर के मार्गदर्शन में जिले में
जल और पर्यावरण संरक्षण हेतु व्यापक कार्ययोजना के साथ कार्य किया जा रहा है। सम्‍पूर्ण
जिलें में जन जागरण रैलीयां, कलश यात्राएं, नुक्कड सभाएं, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिताओं का
आयोजन वातावरण निर्माण का कार्य कर रहा है। वहीं सामूहिक श्रमदान से तालाब, बावड़ी, पोखर,
नदियों और अन्य जलस्रोतों का संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए सामूहिक प्रयास किये जा रहे
है, जिसमें जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवीगण, युवा, विभिन्न सामाजिक संगठनों
के प्रतिनिधिगण आदि पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित हो रहे है।
कलेक्टर नीमच श्री दिनेश जैन के निर्देशन में जिले में जल संरक्षण और संर्वधन के लिए
जल गंगा संर्वधन अभियान के तहत गहरीकरण और जीर्णोद्धार के कार्यों को समाजसेवी,
दानदाता और ग्रामीणों का सकारात्मक समर्थन मिल रहा है। कलेक्टर श्री जैन ने जल संरक्षण
को जन अभियान बनाने की दिशा में सभी संगठनों संस्थाओं से सहयोग की अपेक्षा की है।

जल संरक्षण के 1501 कार्य जारी

जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 1501 जल सरंक्षण के कार्य जारी है। जल संसाधन विभाग
व्‍दारा चार तालाबों से 33 हजार ट्राली, एवं पंचायतों के माध्‍यम से 243 तालाबों व नालों से 28535
ट्राली, मिट्टी (गाद) निकालकर जनभागीदार से किसानों के खेतों में डाली गई है।
पौधा रोपण की व्‍यापक तैयारियां जारी

जिला पंचायत नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जल गंगा संर्वधन अभियान के तहत जिले में
पौधारोपण की व्‍यापक स्‍तर पर तैयारियां की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 259 स्‍थानों पर (प्रति
पंचायत 200 पौधे) कुल 58100 पौधे अंकुर उपवन के तहत पौधा रोपण की योजना तैयार की गई है।
शहरी क्षेत्रों में 51 स्‍थानों पर 16 हजार पौधारोपण की तैयारियां की जा रही है।

तीन नदियां का पुर्नजीवन कार्य

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नीमच जिले में तीन नदियों के पुर्नजीवन का कार्य भी कराया जा
रहा है। इसके तहत मनासा क्षेत्र की ईडर नदी(16 पंचायतों के 11800 हेक्‍टेयर), नीमच क्षेत्र में भडक
सनावदा नदी(17 पंचायतों के 20 हजार 936 हेक्‍टेयर) एवं जावद क्षेत्र की गम्‍भीरी नदी(12 पंचायतों
के 37 हजार हेक्‍टेयर) क्षेत्र में नदी पुर्नजीवन का कार्य कराया जाना प्रस्‍तावित है।
श्री धार्वे ने कुएं में उतर, साफ-सफाई की :-जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नीमच नगरपालिका नीमच
के प्रभारी सीएमओ एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे ने बुधवार को नगरपालिका नीमच के स्‍टाफ
के साथ वार्ड नम्‍बर 13 गांधी नगर नीमच स्थि‍त स्‍मृति वन के कुए में उतर कर स्‍वयं श्रमदान
किया और कुए की साफ-सफाई की। उन्‍होने स्‍मृति वन गार्डन में साफ-सफाई कर पौधा रोपण भी
किया।

=================

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नीमच में कुओं एवं नालो की सफाई की गई

नीमच 12 जून 2024, जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बुधवार को बड़े नालों एवं कुओं की सफाई का
कार्य किया गया। शोरूम चौराहे स्थित ग्रीन बेल्‍ट एवं नगर के प्रमुख नाला फ्रुट मंडी की सफाई कार्य
किया गया। परियोजना अधिकारी एवं मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी श्री चन्‍दरसिंह धार्वे ने सफाई
अभियान का निरक्षण कर कुए की सफाई के कार्य किया। जलकल सभापति श्रीमती छाया जायसवाल,
स्‍वास्‍थ्‍य सभापति श्री धर्मेश पुरोहित श्री संकल्‍प पर्यावरण मित्र संस्‍था के सदस्‍यों द्वारा ग्रीन
बेल्‍ट की सफाई अभियान में सहयोग दिया। निकाय के 40 वार्डो में सभी जगह जगह सफाई टीम
बनाकर सफाई कार्य किया गया।
कार्यक्रम में संकल्‍प पर्यावरण मित्र संस्‍था कें श्री किशोर बागड़ी, श्री नवीन अग्रवाल, डॉं राकेश वर्मा,
श्री जुजर भाई, श्री अजय भटनागर आदि गणमान्‍य एवं नगर पालिका से श्री कन्‍हैयालाल शर्मा आदि
उपस्थित थें।

==============

बाल श्रम के विरूद्ध हस्‍ताक्षर अभियान

नीमच 12 जून 2024, अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर श्रम विभाग द्वारा फवारा चौक पर
बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया और लोगों को
बाल श्रम अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया।

==============

आईटीआई में रोजगार मेला आज

नीमच 12 जून 2024, शासकीय आईटीआई नीमच(डुंगलावदा) में आज 13 जून 2024 को प्रात:
11 बजे से रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में 10वीं पास, 12वीं पास,
डिप्‍लोमा(Any Trade), आईटीआई स्‍नातक, अनुभवहीन या अनुभवी भाग ले सकते है। आयु
सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}