अपराधमंदसौर जिलासीतामऊ

बालाजी मन्दिर खण्डेरियाकाचर मे हुई चोरी का सीतामऊ पुलिस द्वारा किया पर्दाफाश

आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर चांदी का छत्र , दानपात्र की राशि 1200 रूपये , लोहे का सरीया ,टेबल फेन सुर्या कम्पनी अपराध मे प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त 

 

सीतामऊ- बालाजी मन्दिर खण्डेरियाकाचर मे हुई चोरी का सीतामऊ पुलिस द्वारा पर्दाफाश किया पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री हेमलता कुरील व एसडीओपी सीतामऊ निकिता सिंह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय के द्वारा दिनांक 09/10.06.2024 की दरमियानी रात्रि मे बालाजी मन्दिर खण्डेरीयाकाचर से चांदी का छत्र वजनी 300 ग्राम , 1200 रूपये दानपात्र राशि , सुर्या कम्पनी का टेबल फेन की हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुऐ आरोपी इमरान पिता बाबु पठान उम्र 36 साल निवासी दाऊतखेड़ी थाना वाय डी नगर हाल मुकाम इन्द्रा काँलोनी मन्दसौर को गिरफ्तार कर चोरी गया चांदी का छत्र , 1200 रूपये दानपात्र राशि , सुर्या कम्पनी का टेबल फेन , अपराध मे प्रय़ुक्त लोहे का सरीया तथा मोटर सायकल टीवीएस कम्पनी की क्रमांक MP14BC4573 जप्त की गई व आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिर. आरोपी – इमरान पिता बाबु पठान उम्र 36 साल निवासी दाऊतखेड़ी थाना वाय डी नगर हाल मुकाम इन्द्रा काँलोनी मन्दसौर

जप्त माल – चांदी का छत्र किमती 25000 रुपये , 1200 रूपये दानपात्र राशि , सुर्या कम्पनी का टेबल फेन किमती 2000 रुपये , अपराध मे प्रय़ुक्त लोहे का सरीया तथा मोटर सायकल टीवीएस कम्पनी की क्रमांक MP14BC4573 किमती 50000 रूपये ।

सराहनीय कार्य– उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मोहन मालवीय , सउनि अजय सिंह बघेल , प्रआर 215 मोहम्मद जूल्फीकार , प्रआर 81 सुमित यादव का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}