ताल –शिवशक्ति शर्मा
मप्र शासन के निर्देशानुसार पुरे प्रदेश मे 5 जून से जल गंगा संवर्धन अभियान का संचालन किया जा रहा है जो नगरीय एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रो में चलाया जा रहा है। इस अभियान के लिए नगर परिषद ताल द्वारा योजना तैयार की गई जिसमें दिनांक 6 जून से 16 जून तक विभिन्न गतिविधियां इस अभियान अंतर्गत की जा रही है । नगर परिषद ताल में 6 जून को जल सम्मलेन में कार्य योजना तैयारी करके कलेक्टर जिला रतलाम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आलोट सुनील जायसवाल, एवं मुकेश परमार अध्यक्ष नगर परिषद ताल के निर्देशन में नगर परिषद ताल अंतर्गत कलश यात्रा का आयोजन किया गया, आयोजन में जल बचाओ जीवन बचाओ, जल ही जीवन है, तुम जल को बचाओ जल तुम्हे बचाएगा का नारा लगाते हुए कलश यात्रा निकाली जिसमें महिला बाल विकास की कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओ ने जल संवर्धन के नारे के पेम्पलेट भी लिए हुए थे। यात्रा नगर परिषद ताल कार्यालय से प्रारम्भ होकर आर एम डी कॉलोनी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास स्थित बावड़ी पर जाकर समापन हुआ वहा कलश का जल बावड़ी में प्रवेश कर बावड़ी की सफाई कर श्रमदान किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधि नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार पार्षद अनील परमार, दिनेश माली, पवन मोदी, पार्षद प्रतिनिधि गोरधन पोरवाल, हारून खान, ताल तहसीलदार बीएल डाबी, सीएमओ राजा यादव, नपा कर्मचारियों तथा उपस्थित नागरिकों द्वारा श्रमदान करते हुए बावड़ी की सफाई का कार्य किया।
नपा अध्यक्ष मुकेश परमार ने बताया की अमृत 2.0 योजना में नगर में पेयजल सप्लाय, नगर के पहले उद्यान और जल संरचना का पुनरुद्धार का कार्य किया जावेगा कार्य स्वीकृत हो चूका है जिसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई है।
कार्यक्रम में नपा इंजीनियर नरेश गोयल, योगेंद्र प्रताप सिंह, मुकेश पाटीदार, आसिफ खान, मोहित शर्मा, दरोगा दिलीप कल्याणे, संदीप कल्याणे, नरेश कल्याणे उपस्थित थे। अभियान अंतर्गत दिनांक 16 जून को गंगा दशमी पर्व के उपलक्ष में वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।