तालरतलाम

विश्व हिंदू परिषद ने मध्य प्रदेश में गोवंश तस्करी रोकने को लेकर दिया ज्ञापन

 

 

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग जिला जावरा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम गोवंश तस्करी रोकने हेतु ज्ञापन दिया। जिसमें सभी कार्यकर्ता अंबे माता मंदिर परिसर ताल में एकत्रित हुए एवं गौ माता के सम्मान में विश्व हिंदू परिषद मैदान में जैसे जयकारो के साथ आगे बढ़ते हुए। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें गोवंश तस्करी बंद हो।, पशु बाजार बंद किए जाएं।, यदि मेले की चिट्ठी पर गोवंश नियम विरुद्ध भरा हो तो मेला समिति पर गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएं।, आबकारी के नियम जैसे नियम विरुद्ध गोवंश परिवहन पर वहन राजसात अनिवार्य करें।, जिस थाना क्षेत्र में गो तस्करी होती हैं तो थाना प्रभारी को निलंबित किया जावे।, एक से अधिक बार वाहन गो तस्करी करते पकड़े जाने पर रासुका के तहत प्रकरण दर्ज किया जावे।, 1962 संजीवनी पशु एंबुलेंस को गोवंश के लिए 150 रुपए शुल्क से मुक्त रखा जावे।,खेत की मेड़ पर लगने वाली झटका मशीन पर प्रतिबंध लगाया जावे।,गो तस्करी रोकने में बलिदान, अंग विहीन होने पर गो भक्तों को गौ सेवक सम्मान दिया जाए। परिवार की एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाए।, गौशालाओं को भूमि आवंटन प्रक्रिया सरल कर तुरंत भूमि आवंटित की जाए।, गौशालाओं को 5 हॉर्स पावर का विद्युत कनेक्शन मुक्त दिया जाए, जनभागीदारी से गौशालाओं में निर्माण कार्य की अनुमति हो।, स्वयंसेवी संस्थाओं को मनरेगा से मजदूर (सेवक) दिया जावे।,गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त की जावे।,गौशालाओं द्वारा निर्मित वर्मी कंपोस्ट, किट नियंत्रक, को फर्टिलाइजर्स एक्ट से बाहर किया जाए।, गौशालाओं द्वारा निर्मित वर्मी कंपोस्ट, किट नियंत्रक को शासन खरीद कर सहकारी संस्थाओं के माध्यम से बिक्री करें।, गो उत्पाद को टैक्स मुक्त किया जाएं।, पशु जांच चौकिया स्थापित की जाए।,गो समाधि स्थल का चयन कर सुरक्षित की जाए।, प्रदेश में नवनिर्मित मनरेगा गौशाला को पूर्ण कर गोवंश रखा जाए ताकि बारिश में गोवंश सुरक्षित रह सके।, प्रत्येक गोपालक जो की घर में गौ माता की सेवा करता है। उसे प्रति गाय के हिसाब से प्रति माह 1200 रुपए गो वंदन राशि दी जाए।की मांग विश्व हिंदू परिषद द्वारा ज्ञापन में की गई। ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद एवं सर्व हिंदू समाज की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}