सामूहिक दुष्कर्म का महिला ने लगाया आरोप, एसपी से की शिकायत

गुढ़ थाना क्षेत्र से आई महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन देते हुए सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। महिला ने गुढ़ पुलिस पर कार्यवाही न किए जाने की बात भी कही है घटना के संबंध में गुढ़ थाना क्षेत्र की निवासी पीड़िता ने बताया कि 4 जून को समय करीब 8:00 बजे रात्रि वह घर से बाहर शौच के लिए गई थी तभी करीब चार की संख्या में आए आरोपियों ने उसको पीछे से पकड़ कर रुमाल से मुंह दबा दिए जिससे वह बेहोश हो गई और उसे जब होश आया तो वह सतना में थी चारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया दो आरोपियों के महिला नाम बताएं पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया इधर पीड़िता के घर न पहुंचने पर उसके पति, ससुर काफी परेशान हुए और उनके द्वारा थाना गुढ़ में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इस बीच पीड़िता के देवर के मोबाइल में एसएमएस आया कि चार लाख 20 हजार भिजवाओ अगर गायत्री को जिंदा चाहते हो नहीं तो इसे खत्म कर देंगे। मोबाइल में जो एसएमएस आया था उसमें अकाउंट नंबर भी लिखा हुआ था महिला ने बताया कि पूरे मामले की शिकायत गुढ़ थाने में दर्ज कराई गई है। लेकिन पुलिस द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।