स्वदेशी जागरण मंच ने रोपे फलदार पौधे, मानसून के साथ ही पूरे जिले भर में 1000 पौधे लगाने का रखा है लक्ष्य
स्वदेशी जागरण मंच ने रोपे फलदार पौधे,
मानसून के साथ ही पूरे जिले भर में 1000 पौधे लगाने का रखा है लक्ष्य
नीमच। स्वदेशी जागरण मंच नीमच द्वारा पर्यावरण पखवाड़े के अंतर्गत स्थानीय किलेश्वर महादेव मंदिर पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। वर्तमान समय में पर्यावरण में बढ़ती गर्मी का प्रमुख कारण वृक्ष विहीनता है। वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान को साकार करते हुए समाज के जागरूक लोगों के साथ स्वदेशी जागरण मंच नीमच जिला इकाई द्वारा पौधारोपण का कार्य किया गया, जिसमें फलदार पौधे लगाए गए।
स्वदेशी जागरण मंच जिला इकाई के तत्वाधान में रखे गए पौधारोपण कार्यक्रम में विभाग संयोजक बाबूलाल नागदा, जिला संयोजक अजय चौधरी, जिला सहसंयोजक शरद जैन, स्ववालंबी भारत अभियान जिला महिला समन्वयक श्रीमती स्नेहलता राजावत, किलेश्वर मंदिर समिति अध्यक्ष राजेंद्र पहलवान, सचिव श्री मित्तल, प्रभुलाल योगी, श्री बसंत, मनुस्मी सिंह, तीर्थ प्रताप सिंह राजावत, धीरेंद्र सिंह, देवकरण गुर्जर व अन्य सामाजिक जन उपस्थित रहे।
स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अजय चौधरी बताया कि मानसून के शुरू होते ही पूरे नीमच जिले में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु 1000 छायादार एवं फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।