मंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ में एक दिवसीय गौ संवर्धन एवं किसान स्वावलंबन कार्यशाला का आयोजन संपन्न

 

कोई किसान कहता है कि गाय को पालते हैं पर असल में गाय हमको पाल रही है- श्री कंसल 

सीतामऊ। नगर के श्री हांडियां बाग गौशाला मंदिर परिसर में एक दिवसीय गौ संवर्धन एवं किसान स्वावलंबन कार्यशाला का आयोजन गौ सेवा संवर्धन के अखिल भारतीय प्रचारक एवं मुख्य वक्ता श्री शंकरलाल कंसल जयपुर प्रांतिय सह गौ सेवा संयोजक श्री समर सिंह चंदेल इंदौर उज्जैन विभाग गौ सेवा संयोजक एवं प्रशिक्षक श्री सीताराम रोकड़िया सेदरी उज्जैन विभाग संयोजक गौ संवर्धन डॉ प्रताप सिंह परिहार विभाग सह संयोजक श्री नागुलाल मालवीय गौ शाला अध्यक्ष श्री संजय लाला जाट के अतिथि में आयोजित कि गई।

मुख्य वक्ता श्री शंकरलाल कंसल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सोयाबीन नहीं लगाना सोयाबीन खाने वाला व्यक्ति नपुंसक बांझ बनता धरती बांझ बनाती है। रसायन और पेस्ट्रीसाईज के उपयोग से हमें पैसे तो मिलने लगें पर जमीनें बंजर हो गई। और समाज कई बिमारीयों से ग्रसित हो गया। अब उत्पादन भी नहीं मिल रहा है और बिमारीया आ गई वो अलग इन सबसे बचने के लिए हमारी प्राचीन खेती कि और बढ़ना पड़ेगा।

श्री कंसल ने कहा कि बाजार का रिफाइंड तेल आयोडीन नमक नहीं खाना चाहिए मोटा नमक सेंधा नमक खाइए। हाईब्रिड फल नहीं खाना है जिसमें बीज नहीं खाना है वे फल खाए जिसमे बीज है। तेल सरसों मुंगफली, सुरजमुखी तिल्ली, अलसी के खाएईये।अनाज में मोटा अनाज खाना बारह महीने गेहूं नहीं खाना इससे बिमारी आ रही है। घर कि छतों पर तार का घर बनाओं और उस पर सब्जी कि बेल चढ़ा दिजिए। 12 महिने बिना प्रेटिसाइज रसायन कि सब्जी खाइये और उस घर में बैठकर साफ हवा वातानुकूलित लाभ लिजिए।जो लोग कहते गाय को पालते हैं पर गाय हमको पाल रही है। फसल कमजोर हो रही है।इस कोरोना काल में जिसके पास गाय थी वो एक भी परिवार का सदस्य नहीं मरा।

श्री कंसल ने कहा कि गौ माता जीते जी और मरने के बाद भी लाभ देती।गौबर एवं गौ मूत्र से खेती कि पैदावार बढ़ाने और स्वास्थ्य में किस प्रकार लाभ मिलता है। तथा पशुओं में आने वाले रोगों और छोटी छोटी सावधानी और छोटे से देशी उपचार द्वारा मनुष्य स्वयं व अपने परिवार को विभिन्न रोगों से बचा कर स्वस्थ रख सकता है। उपायों को विस्तार से बताया। इस दौरान प्रांतिय सह गौ सेवा संयोजक श्री समर सिंह चंदेल इंदौर उज्जैन विभाग गौ सेवा संयोजक एवं प्रशिक्षक श्री सीताराम रोकड़िया ने भी उपस्थित जनों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। अंत में गौ शाला अध्यक्ष श्री संजय जाट ने सभी अतिथि जनों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

गौ शाला का अवलोकन कर कार्यों कि सराहना की-

कार्यशाला के प्रारंभ में अतिथि एवं उपस्थित किसान, स्वयं सेवक बंधुओं द्वारा गौ माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर अतिथि गणों द्वारा गौशाला का अवलोकन कर अध्यक्ष श्री संजय लाल जाट के कार्यों की सराहना की तथा गौ अमृत सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाटीदार द्वारा निशुल्क उपचार एवं गौ सेवा में निरंतर लगे रहने की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}