निर्माणाधीन रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण का अवलोकन करने पहुचे विधायक हरदीप सिंह डंग

शामगढ़-स्टेशन के नजदीक दिल्ली मुम्बई रेल रूट पर निर्माणाधीन रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण का अवलोकन करने पहुचे पूर्व मंत्री एव वतर्मान विधायक हरदीप सिंह डंग, आलमगढ़ सहित कही गाँवो जोड़ने वाली रेल्वे को रेल्वे द्वारा फ़ाटक बंद कर दी गई, रेल्वे फ़ाटक बंद होने से आमजान को 2 किलो मीटर दुरी अधिक पार कर नगर में आना पड़ता था, जनता की माग पर अंडर ब्रिज की सौगात जनता को दी गई, अंदर ब्रिज का कार्य लागातर चंल रहा है, सीघ्र ही जनता को एक बड़ी सौगात के रूप में अंडर ब्रिज मिलने वाला है, जिस कारण 2 किलो मीटर दुरी कम हो जायेगी।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार, नन्दू कुमावत सभापति बंटी भाई अस्क, ईस्वर तंवर, भाजपा युवा नेता अंकित यादव, अमित चोधरी, महेश सेठिया, विशाल शर्मा, पवन जोशी, सहित पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।