गरोठकृषि दर्शनमंदसौर जिला

एक ऐसा आम जिसका वजन 3.5 किलो का आम, इसकी किमत देख कर चौक जायेगे आप देखिये कौन सा है वो आम

(((((((((((((((((((((((((())))))))))))))))))))))))))

 विजय पंडित ढलमु

गरोठ- आम को फलों का राजा कहा जाता है। इसके साथ ही इसे राजकीय फल का दर्जा भी मिला हुआ है। भारत में अलग-अलग इलाकों के आमों की भी अपनी खासियत है। दशहरी, चौसा और लंगड़ा आम का नाम तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे आम के बारे में बताने जा रहे हैं इसका वजन और किमत देख कर चौक जायेगे।

तो आइये जानते इसके नाम तथा वजन और बाजार में इसकी कीमत  इस आम का नाम नूरजहां है। अधिकतम वजन पांच किलो तक हो सकता है। भारी वजन की वजह से यह आमों की मलिका के तौर पर मशहूर है। नूरजहां आम की प्रजाति अफगानिस्तानी मूल की मानी जाती है। आमतौर पर आम 60 से 70 रुपये प्रति किलो मिल जाते हैं, लेकिन नूरजहां आम के सिर्फ एक फल की कीमत 2000 रुपये तक होती है।

हम आपको बताने जा रहे हैं । ग्राम ढलमु में मगरा ढलमु में किसान प्रकाश चन्द्र पाटीदार पिता रामचन्द्र पाटीदार ने बताया कि हमारे यहां पर नूरजहां आम का एक ही पेड़ है पर कम से कम 4 साल हो गए फलआते आते हैं । जिसका वजन कम से कम 3.5 किलो से भी ज्यादा है। यह आम लगभग 5 किलो तक के वजन में पाया जाता है । यह वर्ष में एक ही बार फल देता है।

इस खास किस्म के आम का उत्पादन करने वाले किसान प्रकाश चन्द्र पाटीदार मगरा ढलमु को उम्मीद है कि मौसम की मेहरबानी रही, तो इस बार आम की पैदावर अच्छी होगी और इसका वजन भी ज्यादा होगा। नूरजहां आम की प्रजाति अफगानिस्तानी मूल की मानी जाती है।

प्रकाश चन्द्र पाटीदार के बगीचे में लगभग 10 तरह के विभिन्न प्रकार के आम पाये जाते हैं । मध्य प्रदेश के इस इलाके में होती है । पैदावर मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा इलाके में नूरजहां आम के गिन चुने पेड़ मिलते हैं। गुजरात से सटा यह इलाका इंदौर से करीब 250 किलोमीटर दूर है। एक उत्पादक के मुताबिक, आम 15 जून तक पककर तैयार हो जाएंगे। उनका कहना है कि इस बार एक आम का वजन चार किलोग्राम से ज्यादा हो सकता है। देश-विदेश के अमीर लोगों का यह पसंदीदा आम माना जाता है। इस आम की लोग एडवांस में ही बुकिंग कराते हैं। भारत में आपको आमतौर पर आम 60 से 70 रुपये प्रति किलो मिल जाते हैं, लेकिन नूरजहां आम के सिर्फ एक फल की कीमत 2000 रुपये तक होती है।

बागवानी के जानकारों के मुताबिक, नूरजहां आम के पेड़ों पर आमतौर पर जनवरी-फरवरी महीने में बौर आने लगता है। यह फल जून के पहले 15 दिनों में पक जाता है। इस आम के फल 11 इंच तक लंबे हो सकते हैं। इस आम की गुठली का वजन 200 ग्राम तक होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}