✍️ राजेन्द्र देवड़ा
आलोट । तहसील मुख्यालय 20 किमी दूर स्थित तथा आलोट तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बरखेड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने की धज्जियाँ किस तरह से उडाई जा रही है अगर यह देखना हो तो बरखेड़ा ग्राम पंचायत में आकर देखा जा सकता है। क्योंकि यहा पर पूरे ग्राम पंचायत रोड से लेकर गंदगी व्यवस्था राम भरोसे चल रही है । सबका साथ सबका विकास यहा दिख रहा है।
ज्ञात हो कि बरखेड़ा कला आदर्श ग्राम पंचायत होकर सासंद तथा वर्तमान कर्नाटक के राजपाल थावरचन्द गहलोत द्वारा गोद लिया गया ग्राम पंचायत है ।
आलोट तहसील मुख्यालय से 20 किमी दूर बसे इस ग्राम पंचायत में चम्बल नदी किनारे विश्व प्रसिद्ध मां जोगणिया माता का मंदिर है जहाँ दूर दराज से श्रध्दालुओ का आना जाना लगा रहता है। ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते ग्राम में नालिया रोड नही होने से रहवासियो का बुरा हाल है। ग्राम पंचायत बरखेड़ा कला में चहुंओर गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है नालिया नही होने पर गंदगी रोड पर प्रसरी पड़ी है। सामुदायिक स्वास्थ्य से लेकर क्षेत्र में गंदगी इस तरह फली हुई है जिससे यहा के रहवासियो का बुरा हाल है। सरपंच की उदासीनता के चलते ग्राम पंचायत के बुरे हाल है।