अच्छे स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाना बहुत जरूरी -थाना प्रभारी अलावा
अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस पर साइकिल यात्रा का रखा आयोजन
SYCA के तत्वाधान में तीसरी 21 किलोमीटर साइकिल राइड संपन्न
शामगढ़।
शामगढ़ यूथ साइकिलिस्ट्स एसोशिएशन (SYCA) के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्व साइकिल दिवस 3 जून के उपलक्ष में आज तृतीय साइकिल रैली के समापन समारोह में पुलिस थाना शामगढ़ के थाना प्रभारी श्री उदयसिंह अलावा ने उक्त विचार व्यक्त किये तथा यातायात के नियमों की जानकारी दी।
SYCA के सहसंस्थापक सजल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के तत्वाधान में प्रात: 6 बजे लगभग 45 बच्चों एवं नवयुवकों द्वारा 21 किलोमीटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया उक्त रैली को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र राजू भाई यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली बस स्टैंड शिव हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर ढाबला चांदखेड़ी गुराडिया माता होकर दसोरिया पहुंची तथा वहां से पुनः उसी रास्ते से शामगढ़ आकर मिडिल स्कूल प्रांगण में पहुंची जहां पर समापन समारोह कार्यक्रम रखा गया।
अतिथि गायत्री परिवार के श्री मोहनलाल जोशी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है और 21वीं सदी का वाहन साइकल ही रहेगी। संस्था के संस्थापक डॉ अमित धनोतिया ने साइकिल चलाने से अपने शरीर में स्वास्थ्य संबंधी होने वाले लाभ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। योग गुरु राजेंद्र सिसोदिया, मंडल भाजपा अध्यक्ष धीरज संघवी, मॉर्निंग ग्रुप के वरिष्ठ दिनेश पोरवाल मंचासीन रहे सतीश वेद जगदीश वेद ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का स्वागत संस्था के योगेश काला, विजय चौधरी, नरेंद्र चौधरी, श्याम पाटीदार तथा अन्य सदस्यों ने किया। उसके पश्चात अतिथियों द्वारा साइकिल राइड में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश दानगढ़ ने किया एवं आभार SYCA संस्था के कोऑर्डिनेटर नितिन चौधरी ने माना।