सीतामऊ नगर परिषद की एक अनूठी पहल

अब हरे भरे पेड़ काटने वालों पर होगी कड़ी करवाई
सीतामऊ:- इन दिनों गर्मी का यह आलम है कि तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया इसकी मुख्य वजह पेड़ों की कमी का होना और इन हरे भरे पेड़ों की कटाई करने वालों के ऊपर अब सीतामऊ नगर परिषद सख्त कदम उठाने वाली है नगरी क्षेत्र में जितने भी हरे पेड़ हैं अगर उनको काटता हुआ या ले जाता हुआ कोई दिखेगा तो उसके ऊपर नगर परिषद कार्रवाई करेगी वही नगरी क्षेत्र में संचालित आरा मशीनो पर जो अवैध रूप से भंडारण रख रखा है हरे भरे पेड़ों का उसके ऊपर भी विधिवत करवाई करने के लिए जिला कलेक्टर को अवगत कराकर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा
वहीं मनोज शुक्ला एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीवनराय माथुर ने जनता से अपील करी की अगर नगर क्षेत्र में कोई हरा भरा पेड़ काटता दिखाई दे तो उसकी सूचना नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी या जनप्रतिनिधि को दें,, पर्यावरण के प्रति नगरपरिषद का यह कदम काफी सराहनीय है अगर जिले में सभी इसी तरफ निर्णय ले तो कही हद तक पर्यावरण को बचाने में सफलता मिल सकती है