पोरवाल प्रतिभा खोज 2024 का आज 2 जून क़ो अंतिम दिन

1 मई से चल रही ऑनलाइन प्रतियोगिता
नाहरगढ़:-अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा द्वारा पोरवाल समाज के प्रतिभावान बच्चों की प्रतिभाए निखारने के उद्देश्य से 1 मई से पोरवाल प्रतिभा खोज 2024 का आयोजन रखा गया!
पोरवाल महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया मंदसौर,प्रदेश महामंत्री श्रीमती गायत्री डपकरा गरोठ,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता गुप्ता नाहरगढ़ ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाषण,गायन, वाद्य यंत्र, डांस व ड्राइंग प्रतियोगिता रखी गई है इसके अतिरिक्त कक्ष 10वीं और 12वीं में एमपी बोर्ड व सीबीएसई माध्यम से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र व छात्र की खोज कर उन्हें व प्रतियोगिता के विजेताओं क़ो दानदाताओं के सौजन्य से महिला महासभा के आगामी आयोजन में सम्मानित किया जाएगा!
अभिभावकों की मांग पर प्रतियोगिता मैं भाग लेने की तिथि क़ो 2 जून तक बढ़ाया गया है,प्रतियोगिता में जांगड़ा पोरवाल समाज के बच्चों ने न सिर्फ भारत वर्ष में वर्ण भारतवर्ष के बाहर विदेशो मे निवासरत परिवार के बच्चों ने भी प्रतियोगिता में सहभागिता की, प्रतियोगिता में महाराष्ट्र,कर्नाटक,गुजरात,पंजाब राजस्थान व मध्यप्रदेश के कई स्थानों से प्रतिभाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।