कांग्रेस में जिलाध्यक्ष पद को लेकर सुगबुगाहट हुई तेज, श्री भाटी, श्री रघुवंशी श्री रांका, श्री टुटेजा, श्री गुर्जर के नाम उभरे दावेदारी में

==========================
मंदसौर । आगामी विधानसभा लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुख्य सत्तापक्ष भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाए रखने के लिए निरंतर बैठकों का दौर चल रहा है वही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेताओं द्वारा भारत जोड़ो यात्रा हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रमों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को एकजुट करते हुए आम जनता मतदाताओं में अपनी पैठ बनाने में लगी हुई है। वही मंदसौर जिले की राजनीति में जिला अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस में राजनीतिक सुगबुगाहट शुरू हो गई। सोशल मीडिया वाट्सएप और कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं में कांग्रेस नवीन जिलाध्यक्ष को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।
चर्चाओं के दौर के अनुसार मंदसौर जिला अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री ओम सिंह भाटी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेश रघुवंशी रविंद्र राका मनजीत सिंह टुटेजा (मनी) महेंद्र सिंह गुर्जर नामों पर चर्चाओं का दौर जारी है। मंदसौर में इस बार कांग्रेस मंदसौर संगठन को दो भागों में विभक्त कर ग्रामीण और शहरी जिलाध्यक्ष पद नियुक्त करेगा या पूरे जिले का एक ही अध्यक्ष रहेगा यदि शहरी ग्रामीण का फार्मूला लागू होता है तो दो नेताओं को जिलाध्यक्ष की खुशी मिल सकती है। अभी जिलाध्यक्ष पद के चयन को लेकर फैसला कांग्रेस हाईकमान के पास है कांग्रेस हाईकमान जिसको जिलाध्यक्ष के पद पर फैसला करता है। तब तक के लिए जन चर्चाओं का विषय देखने को मिलता रहेगा।
जो नाम प्रमुखता से चर्चा में हैं उनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री ओम सिंह भाटी विधानसभा में पूर्व प्रतिपक्ष के नेता श्री अजय सिंह के समर्थक में होती हैं। वही राजेश रघुवंशी की पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के समर्थक में तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई कांग्रेसी नेताओं में अपनी पेठ जमाए रखने वाले रविंद्र राका पूर्व कैबिनेट मंत्री सुभाष सोजतिया के खास समर्थक मनजीत सिंह टुटेजा (मनी) तथा पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन के साथ कांग्रेस पार्टी में निरंतर सक्रियता बनाए रखने वाले महेंद्र सिंह गुर्जर है। फिलहाल देखना होगा कि कांग्रेस युवा या वरिष्ठ किसको अवसर प्रदान करती है।