बिहार

रोहतास में भीषण गर्मी का कहर, इलेक्शन ड्यूटी में लगे 3 शिक्षकों की मौत

रोहतास में भीषण गर्मी का कहर, इलेक्शन ड्यूटी में लगे 3 शिक्षकों की मौत

 

रोहतास: बिहार

 

रोहतास में प्रचंड गर्मी और हीट वेव से गुरुवार को इलेक्शन ड्यूटी में लगे 3 चुनाव कर्मियों की मौत हो गयी है. जिससे पूरे जिले में हड़कंप मचा है. चुनाव कार्यो में लगे कर्मचारियों की बीच भय का माहौल बना हुआ है. मौत के अलावे करीब आधा दजर्न कर्मचारियों की हालत बिगड़ गई, जिनका इलाज चल रहा है. हालांकि प्रशासन द्वारा आधिकारिक रूप से मौत के कारण की पुष्टि नहीं की गई है.

बता दें कि आखिरी चरण का चुनाव 01 जून को होना है. रोहतास जिले के तीनों लोकसभा में अंतिम चरण में चुनाव होगा. ऐसे में आज 30 मई से ही पोलिंग बूथ और डिस्पैच सेंटर में चुनाव कार्य को लेकर कर्मी पहुंच रहे हैं और अपनी ड्यूटी को समझते हुए अपने गंतव्य स्थान की रवाना हो रहे हैं. लेकिन भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप सरकारी चुनाव कर्मियों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बनकर सामने आई है. आज भीषण गर्मी और हीट वेव के चपेट में आने से रोहतास जिले के अलग-अलग जगह पर चुनाव कार्य में लगे 3 शिक्षकों की मौत हो गई.
पहली घटना डेहरी की है. नोखा थाना क्षेत्र शिवपुर निवासी प्रखंड शिक्षक रामशरण चौधरी मतदान सामग्री लेने के लिए गुरूवार को जवाहरलाल नेहरू कॉलेज पहुंचे थे. वहां वह कुर्सी पर बैठकर मतदान सामग्री मिलने का इंतजार कर रहे थे कि कुछ ही देर बाद वह कुर्सी से नीचे गिर पड़े. वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. मृतक रामशरण चौधरी मध्य विद्यालय बभनपुरवा में पदस्थापित थे.

दूसरी घटना भी डेहरी की ही है. राजपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सबैया में पदस्थापित शिक्षक राम प्रवेश राम मतदान सामग्री लेकर जैसे ही डेहरी रेलवे स्टेशन पहुंचे, उनकी तबीयत बिगड़ गई और अचेत हो गए. आनन-फानन में इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया.

तीसरी घटना शिवसागर थाना क्षेत्र की है, जहां रामजी इंडेन गैस एजेंसी के समीप शाम चुनाव ड्यूटी को लेकर योगदान देकर लौट रहे एक शिक्षक की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शिवसागर थाना क्षेत्र के किरहिंडी गांव निवासी स्व. सीता राम प्रसाद के पुत्र ललित प्रसाद बताए जाते है. जो पताढी गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त घटी जब उक्त शिक्षक अपने चुनाव ड्यूटी के लिए योगदान करके अपने गांव लौट रहे थे. उसी क्रम में लू लगने से उनकी मौत हो गई. शिक्षक की मौत के बाद स्वजनों को रो-रो कर बुरा हाल हुआ हैजबकि चौसा-सासाराम पथ बलथरी कोचस के समीप चुनाव ड्यूटी से लौट रहे एक कार्यपालक सहायक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि गर्मी से चक्कर आने के बाद उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई. घायल कार्यपालक सहायक प्रखंड कार्यालय राजपुर में पदस्थापित है. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}