अवेध गैस रिफिलिंग के मामले में नीमच सिटी पुलिस की कार्यवाही

================
चार घरेलू भरी हुई गैस टंकी, दो घरेलू खाली टंकी एवं एक व्यवसायिक गैस टंकी के साथ दो रिफलिंग करने की मोटर जप्त
नीमच। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नीमच सिटी थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में नीमच सिटी थाना अंतर्गत गांव गिरदोडा में अवैध रूप से गैस रिइफलिंग करने वाले के यहां प्रधान आरक्षक शाकिर खान ने कार्यवाही करते हुए 4 भरी हुई घरेलू गैस टंकी, 2 खाली घरेलू गैस टंकी, एक व्यवसायिक गैस टंकी, 2 गैस टंकी भरने की मोटर जप्त किया।
स्थानीय निवासी सुरेंद्र गहलोत के गैस भरने की बात पर अवेध गैस भरने वाले पड़ोसी पवन माली से कहा कि रोड पर जो गाड़ियां खड़ी है इन गाड़ियों को साइड पर लगा लो और फिर गैस भरो, ताकि यहां आने जाने वाले को कोई दिक्कत नही हो, इस बात पर पवन माली निवासी गिरदोड़ा एवं गाड़ी में गैस भरवाने वाला गोपाल बैरागी निवासी रातडिया द्वारा सुरेंद्र गहलोत के घर के बाहर जाकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। साथ ही गैस भरने वाले पवन माली ने कहा कि अगर तुमने गैस भरने की कहीं भी शिकायत की तो तुम इस मोहल्ले के अंदर नहीं रह सकते हो। फरियादी सुरेंद्र गहलोद ने नीमच सिटी थाने पहुंच कर उक्त घटना की जानकारी देते हुए लेखी में रिपोर्ट की जिस पर नीमच सिटी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर 6 घरेलू गैस सिलेंडर एक व्यवसाय गैस सिलेंडर और दो गैस भरने के पंप जप्त किये। उक्त घटना के चलते प्रदीप माली की तरफ से दो दलाली करने वाले पत्रकार भी मौके पर पहुंचे जो स्वय अवेध गैस रीफलिंग का काम करवाते है, पुलिस व फरियादी पर दबाव बनाने लगे तथा बार बार फोन पर धमकी देने लगे।