एड. सय्यद मंसूरी मुस्लिम समाज के सदर (अध्यक्ष) निर्वाचित

****”*””””””””***********************”””*
पिपलिया मंडी। को पिपलिया मंडी अंजुमन कमिटी का सदर (अध्यक्ष) का चुनाव करने हेतु बैठक बुलाई गई। बैठक में अब्दुल मलिक कुरैशी ने सदर पद हेतू एड. सय्यद मंसूरी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका बैठक में उपस्थित सभी समाज जनो ने समर्थन किया। इस प्रकार सर्व सम्मिती से एड. सय्यद मंसूरी को पिपलिया मंडी मुस्लिम समाज अंजुमन कमिटी का सदर (अध्यक्ष) निर्वाचित किया गया। तथा मोइन मंसूरी को कब्रिस्तान इंतजाम कमिटी का सदर बनाया गया।
जिसके बाद समाज के पूर्व सदर हुसैन खां पठान, इशाक कुरैशी, पार्षद बाबू मंसूरी, जमील मंसूरी, मंजूर अहमद, हनीफ बाबू, आलमगीर पठान, अल्ताफ रंगरेज, यासीन रंगरेज, हमीद मंसूरी, फिरोज मंसूरी, आजाद गौरी, इकबाल कुरैशी, गब्बर कुरैशी, फिरोज प्रिंटर, जावेद सलीम, रज्जाक कुरैशी, अज्जू मेव, बबलू कुरैशी, रईस कुरैशी, मुन्ना भाई आदि लोगो ने नवनिर्वाचित सदर सय्यद मंसूरी को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।