देशबिहारराजनीति

राजाराम सिंह को जिताने की अपील, कार्यकताओं को पढ़ाया एकजुटता का पाठ – गुड्डू चंद्रवंशी

 

डेहरी आन सोन (रोहतास) स्टेशन रोड स्थित झुनझुनवाला वाटिका में राष्ट्रीय जनता दल कार्यकताओं की बैठक मंगलवार को हरेराम सिंह के अध्यक्षता में हुई। जबकि संचालन शिवपूजन शास्त्री के द्वारा किया गया। आए हुए सभी कार्यकताओं को राजद नेता गुड्डू चंद्रवंशी के द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। मौके पर प्रत्याशी राजाराम सिंह ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में चुनाव देश के संविधान लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। देश में खेती किसानों के हाथ में रहेगी या कॉर्पोरेट के हाथों में जाएगी इसके बीच का चुनाव है। मोदी आएंगे तो जिस तरह उन्होंने संविधान पर एक पर एक हमले किए हैं और जिस तरह की तानाशाही रवैया उनका रहा है। पूरे शासनकाल में स्वाभाविक है कि वह उन्हें प्रवृत्तियों को फिर आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने तीन कृषि कानून लाकर देश के किसानों को खत्म करने का और कॉर्पोरेट के हाथों में किसानों को बेच देने का षड्यंत्र किया। हिंदुस्तान की खेती को लाभकारी बनाने तक कॉर्पोरेट के हाथों में फिर से दे देंगे। प्रधानमंत्री खुलेआम कहते हैं कि देश के नौजवान पकौड़ा बेच के रोजगार करें या ऑटो चलाकर रोजगार करें। रोजगार देना सरकार का काम नहीं है। उनकी नीति साफ है अगली पीढ़ी युवा पीढ़ी की जवाबदेही नहीं लेना चाहते। इसीलिए इंडिया गठबंधन उनके खिलाफ साफ साफ ऐलान किया है कि हम संविधान को खत्म होने नहीं देंगे हम देश में लोकतंत्र को जिंदा रखेंगे हिंदुस्तान की खेती किसानों के हाथों में होगी। फसल खरीदी सरकारी कानूनी गारंटी मिले। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी इंडिया गठबंधन सरकार करेगी। साथ ही साथ हमारी सरकार बनेगी तो 15 अगस्त से ही 30 लाख रिक्त पदों पर भरती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इतना ही नहीं हिंदुस्तान में एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। यह महत्वपूर्ण नौजवानों, किसानों के भविष्य का चुनाव है। हमारे प्रमुख बिंदुओं में पहले स्थान पर इंद्रपुरी जलाशय का निर्माण , डालमियानगर उद्योग समूह को पुन चालू करना , डेहरी को जिला बनाना, बरुण बिहटा रेलवे लाइन चालू करवाने का यह सभी अभियान के दौरान सवाल हमें मिले हैं। सांसद बनने के बाद इन सभी मुद्दों पर दृढ़ता से विचार करेंगे।

राजद कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राजाराम सिंह के पक्ष में प्रचार करने और मतदाताओं से वोट देने की अपील करने का निर्णय लिया है।

बैठक में काराकाट विधायक अरूण सिंह, राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गुड्डू चंद्रवंशी, रामनाथ सिंह यादव, बली सिंह यादव, धनंजय यादव, प्रकाश पासवान, दिपक चन्द्रवंशी, इस्तयाक खान, डा ओपी आंनद, कलावती चौधरी, ललीता सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}