टीकमगढ़ में नकली नोट छापने वाला गिरोह पकड़ा
टीकमगढ़। पुलिस ने 100 और 200 रुपये के नकली नोट छापने वाले गिरोह के तीन आरोपितों को पकड़ा है, जो कलर प्रिंटर से नोट छापकर बाजार में खपाते थे। गिरोह से 22,100 रुपये के नकली नोट के साथ कलर प्रिंटर भी जब्त किया है। आरोपितों के अनुसार दुकानदार 100 और 200 रुपये के नोट को बारीकी से नहीं देखते हैं, इसलिए उन्होंने कियोस्क सेंटर पर ये नोट छापने शुरू किए।पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बम्हौरीकलां थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा गांव निवासी विमला पति गौरीशंकर अहिरवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी गांव में छोटी सी किराने की दुकान है। एक सप्ताह पहले गांव के कुछ लोग दुकान पर किराना सामान लेने आए थे।
तीन-चार दिनों तक उन्होंने 1100 रुपये का किराने का सामान लिया था। 100 रुपये के 9 नोट और 200 रुपये का एक नोट दिया था।जब उसने दूसरे व्यापारी को वह नोट दिए तो उसने बताया कि यह नकली है।
एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि इस मामले में पड़ताल के बाद टीकमगढ़ के रूपेंद्र अहिरवार पुत्र जमुना अहिरवार निवासी अनंतपुरा थाना बम्होरीकलां, देवेंद्र कुशवाहा पुत्र राजू कुशवाहा निवासी भगवंतपुरा थाना बम्होरीकलां के अलावा निवाड़ी जिसे मुख्य आरोपित राकेश कुशवाहा पुत्र सीताराम कुशवाहा निवासी लुहरगुवां थाना जेरोन को गिरफ्तार किया गया है।
राकेश गांव में ही कियोस्क बैंकिंग एवं फोटोकापी आदि करने का काम करता था, वहीं कलर प्रिंटर से फोटोकापी कर नोटों की फोटो कापी तैयार की जाती थी।