सीतामऊ नगर में परशुराम जयंती के अवसर पर सकल ब्राह्मण समाज द्वारा भव्य जुलूस निकला

सीतामऊ -नगर में परशुराम जयंती के अवसर पर सकल ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जी के भव्य जुलूस निकला जो मां मोड़ी माताजी प्रांगण से प्रारंभ होकर गणपति चोक लुहारी चौक नगर परिषद एवं अस्पताल रोड़ होते हुवे लदुना चौराह पर पहुंचा
जहा पर राजपुर समाज के तहसील अध्यक्ष हिम्मत राठौर के नेतृत्व में परशुराम जुलूस का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया स्वागत में धराखेड़ी रावले रघुवीर सिंह राठौर गोविंद सिंह पंवार पेलात सिंह झाला जसवंत सिंह राठौर वीरेंद्र सिंह सक्तावत फुपेंद्र सिंह सक्तावत गजेंद्र सिंह सक्तावत सहित राजपूत समाजजन मोजूद थे परशुराम जयंती पर सकल ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जी के चल समारोह का पोरवाल समाज द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया
वही परशुराम जयंती का जुलूस मां मोड़ी माताजी से प्रारंभ होकर मंदसौर रोड़ होते हुए राधा बावड़ी हनुमान मंदिर पर आरती कर समापन हुवा जुलूस में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी ब्राह्मण समाज के युवा युवतियां एवं समाज के वरिष्ठ जन जुलूस में सामिल रहे