सुवासरा नगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शौर्य पथ संचलन निकला

=========================
शिवनारायण सोलंकी
सुवासरा ।सुवासरा नगर में बजरंग दल द्वारा शौर्य पथ संचलन निकाला गया इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद स्टेडियम मैदान में परम पूजनीय संत श्री दिवेश राम जी महाराज राम द्वारा धलपट के आशीर्वचन मिले साथ ही मुख्य वक्ता अनुपाल सिंह झाला विभाग मंत्री का उदबोधन भी बजरंगियों को प्राप्त हुआ । इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री नारायण सिंह जी, जिला मंत्री श्री गोवर्धन सिंह जी, जिला संयोजक श्री खुमान सिंह जी मंचासीन रहें । अध्यक्षता श्री कारुलालजी पथरोड़ ने की ।
शौर्य संचलन स्वामी विवेकानंद स्टेडियम से सरस्वती शिशु मंदिर, तरनोद रोड, दादावाड़ी, पुलिस थाना, 52 क्वाटर, सभा चौक, तहसील रोड ,गणेश मंदिर होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचा । शौर्य पथ संचलन का जगह जगह पूरे सुवासरा नगर में पुष्प वर्षा कर बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया । समापन पर भारत माता की आरती करके अल्पाहार दिया गया ।। मंच संचालन प्रखंड सह मंत्री श्री नीलेश राठौर ने किया । अतिथि परिचय प्रखंड मंत्री श्री जितेंद्र राठौर ने करवाया ।
संचलन के समय श्री राजेश राठौर श्री मिथिलेश सिंह श्री मांगू सिंह श्री बद्री सिंह श्री दशरथ सिंह श्री सुधीर पाटील श्री मुनिया जी श्री कालू सिंह श्री बालू सिंह सहित जिला और प्रखंड के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।