शामगढ़मंदसौर जिला
सेन जी महाराज की जयंती पर गौ सेवा की गई

शामगढ़- नगर में सेन समाज के आराध्य संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती पर शामगढ़ नगर की सेवा भावी गौ शाला में केशव माधव गौशाला में समाज जनों की उपस्थिति में मनाया गया ।इस अवसर पर गौ माता को हरा चारा एक कुंटल दलिए का आहार एवं खल का आहार करवाया गया ।
सभी सेन समाजजन ने सेन जी महाराज एवं गौ माता की आरती की एवं प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर गोवर्धन पर्वत निर्माण समिति एवं केशव माधव गौशाला समिति के सदस्य भी उपस्थित थे ।
=============



