10 मई से मां महिषासुर मर्दिनी माताजी दरबार में लगेगा मेला

शामगढ़। मां महिषासुर मर्दिनी माताजी शामगढ़ के नाम से विख्यात पशु मेला शामगढ़ में 10 मई से आयोजित होने वाला है मेले को लेकर नगर परिषद के द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
पशुओं की खरीद फरोख्त के लिए प्रसिद्ध है मेला नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव एवं मेला सभापति कृष्णा नवीन फरक्या ने जानकारी देते हो बताया कि 10 मई से शामगढ़ में नगर की आराध्य देवी जगत जननी राजराजेश्वरी मां महिषासुर मर्दिनी देवी के नाम से प्रसिद्ध पशु मेले का आयोजन किया जाएगा इसको लेकर नगर परिषद ने अपनी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है व्यापारियों को कोई परेशानी एवं समास्या ना हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे मेले में झूले चकरी रेलगाड़ी नाव विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल एवं दुकाने मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी 10मई से सुवासरा रोड नायरा पेट्रोल पंप के पीछे पशु मेले का आयोजन किया जाएगा।
वहीं पर 7 मई से प्लांट व्यापारियों के लिए प्लाट बुक कराए जाएंगे