
ताल –शिवशक्ति शर्मा
उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, रतलाम भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, आलोट विधानसभा विधायक चिंतामन मालवीय, विधायक नागदा खाचरोद, एवं लोकसभा प्रभारी डॉक्टर तेज बहादुर सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में आलोट विधानसभा के ताल में आएंगे ताल मंडल अध्यक्ष विशाल कल ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 11:00 बजे नेगरून रोड़ पर हेलीकॉप्टर से हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से मुख्यमंत्री नगर में रोड़ शो के माध्यम से जनता को संबोधित करेंगे।
प्रथम नगर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा । रोड़ शो के बाद नुक्कड़ सभा होगी।