कार्यवाहीमध्यप्रदेशशाजापुर

लोकायुक्त कि कार्यवाई,को-ऑपरेटिव सोसायटी के सहायक रजिस्टार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

 

 

शाजापुर- समिति प्रबंधक हरिदास वैष्णव  शिकायत परलोकायुक्त उज्जैन की बड़ी कार्यवाई,को-ऑपरेटिव सोसायटी के सहायक रजिस्टार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गेहूं उपार्जन करने वाली समिति से प्रति क्विंटल 1 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था।

जानकारी के अनुसार कृषि उपज के उपार्जन करने वाली समितियों के समिति प्रबंधकों से उपार्जन फसल पर प्रति क्विंटल एक रुपए के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही थी।

इस प्रकार पांच कृषि उपज के उपार्जन करने वाली समितियां के समिति प्रबंधकों दासताखेड़ी से 50000, गोदना समिति से 16000, केवड़ाखेड़ी समिति से 21000, मंगलाज समिति से 9000, नोलाय समिति से 19000 इस प्रकार कुल 115000 रुपए रिश्वत लेते हुए आरसी जरिया सहायक रजिस्टार को-ऑपरेटिव सोसायटी को उपायुक्त कार्यालय को-ऑपरेटिव सोसायटी शाजापुर में रंगे हाथ पकड़ा।

लोकायुक्त पुलिस ने आवेदक समिति प्रबंधक हरिदास वैष्णव, ग्राम धतुरिया पोस्ट बुलाई तहसील गुलाना जिला शाजापुर की शिकायत पर यह कार्रवाई की।

ट्रैपकर्ता अधिकारी व दल के सदस्य- उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान, इसरार, लोकेश, शिवकुमार शर्मा, रमेश डाबर, श्याम शर्मा, पांच साक्षी सहित 12 सहित सदस्यीय दल शामिल था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}