पोरवाल महिला महासभा द्वारा पोरवाल प्रतिभा खोज 2024 का आयोजन

डांस, गायन, भाषण, ड्राइंग व वाद्य यंत्र प्रतियोगिताए होंगी आयोजित, 10 वी व 12 वी के टॉपर का होगा सम्मान
नाहरगढ़ ।अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा मध्यप्रदेश इकाई द्वारा समाज के बच्चो की प्रतिभाओ क़ो निखारने व उन्हें उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 1 मई से 31 मई तक ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है!
इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए पोरवाल महिला महासभा मध्यप्रदेश इकाई की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया मंदसौर, प्रदेश महामंत्री श्रीमती गायत्री डपकरा गरोठ व प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता गुप्ता नाहरगढ़ ने बताया की कला एवं शिक्षा के क्षेत्र मे पोरवाल समाज की प्रतिभाओ क़ो बेहतर मंच उपलब्ध करवाने एवं चयनित प्रतिभाओ का सम्मान करने के उद्देश्य से 1 मई से 31 मई 2024 तक पोरवाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे ऑनलाइन माध्यम के द्वारा डांस प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता व वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने के लिए जांगड़ा पोरवाल समाज के बालक व बालिकाओं क़ो अपने अभिनय के फोटो व वीडियो प्रतियोगिता के प्रोजेक्ट चेयरमेन क़ो भेजना होंगे, 31 मई प्रतियोगिता सम्पन्न होने के पश्चात निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं का चयन किया जावेगा विजेताओं क़ो पोरवाल महिला महासभा के आगामी कार्यक्रम मे आमंत्रित कर सम्मानित किया जावेगा, सभी प्रतियोगिता के प्रथम विजेता क़ो 3100 रुपय मूल्य का गिफ्ट,द्वितीय विजेता क़ो 2100 रूपये मूल्य का गिफ्ट व तृतीय विजेता क़ो 1100 रूपये मूल्य का गिफ्ट, अभिनंदन पत्र व मैडल दिया जावेगा, सभी पुरुस्कार प्रायोजको जिमे डांस प्रतियोगिता के लिए श्रीमती स्वाति राकेश मेहता (मेहता ज्वेलर्स )शामगढ़ ,गायन प्रतियोगिता के लिए श्रीमती पिंकी मनीष मुवावदीया (KG) शामगढ़,भाषण प्रतियोगिता के लिए श्रीमती पायल जीतेन्द्र मुजावदिया (KG) शामगढ़,ड्राइंग प्रतियोगिता के लिए श्रीमती संगीता नितेश धनोतिया (धनोतिया बर्तन) शामगढ़ व वाद्य यंत्र प्रतियोगिता के लिए श्रीमती सीतादेवी रामप्रसाद मोदी मल्हारगढ़ के सौजन्य से दिए जाएंगे।
इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र मे इस वर्ष 2024 मे कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी मे पुरे भारतवर्ष मे जांगड़ा पोरवाल समाज मे CBSE व MP बोर्ड माध्यम मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र व छात्र क़ो (दोनों माध्यम के 8 विजेताओं ) क़ो श्रीमती सीमा अजय चौधरी (अल्फ़ा इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल) शामगढ़ व श्रीमती सुनीता शिवनारायण धनोतिया सुवासरा के सौजन्य से 2100 रूपये मूल्य की ट्राफी, अभिनंदन पत्र व मैडल महिला महासभा के आगामी कार्यक्रम मे अतिथियों के द्वारा प्रदान कर प्रतिभा सम्मान किया जावेगा!
इन सभी प्रतियोगिताओ मे सम्मिलित होने के लिए प्रतियोगिता वार प्रोजेक्ट चेयरमेन बनाये गए है जो सभी फोटो व वीडियो क़ो संकलित कर निर्णायक़ो उपलब्ध करवाएंगे तत्पश्चात निर्णायक़ो द्वारा विजेताओं का चयन किया जावेगा!