मानव अधिकार आयोग ने लिया मंदसौर के मामले में संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने जिला चिकित्सालय में डॉक्टर की लापरवाही के मामले में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
मंदसौर जिले के जिला चिकित्सालय में एक डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक मासूम बच्ची के प्रायवेट पार्ट पर कट लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार डॉक्टर द्वारा डिलेवरी के दौरान बच्ची के प्रायवेट पार्ट पर गठान होने की बात कही गई थी। लेकिन बाद में जब परिजनों को पता चला कि बच्ची को कोई गठान नही थी। वो डिलेवरी के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से बच्ची को कट लग गया था। परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही की शिकायत प्रशासन से की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, मन्दसौर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’आठ मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।