सामाजिकनीमच

यादव महासभा ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष कार्यवाही की मांग

अन्यथा चलाएंगे सीएम  को शिकायत करने की मुहिम
यादव समाज के युवक के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अनिल नागौरी के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट के मामले में आज समाज जनों ने आक्रोश जताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन नीमच कैंट थाने पर पहुंचकर प्रभारी थाना प्रभारी शिशुपाल गौर को सोपा, जिसमें मारपीट करने वाले कर्मचारी और धमकी देने वाले अनिल नागौरी पर कार्रवाई करने की मांग की गई । मौके पर महासभा के पदाधिकारीयो ने कहा कि यदि नीमच कैंट थाना प्रभारी शिशुपाल गौर ने नियमानुसार कार्रवाई नहीं की तो फिर समाजजन द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर लगातार शिकायत करने का सिलसिला शुरू किया जाएगा ।
यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि  यादव समाज के मजदूर वर्ग से आने वाले 23 साल के एक युवक के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अनिल नागौरी के डॉ अंबेडकर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा बीती 26 अप्रैल 2024 की देर शाम को जमकर मारपीट की गई, बेकसूर युवक को रात भर थाने में बंद करवाया गया अगले दिन सुबह 27 अप्रैल को भाजपा नेता अनिल नागौरी कैंट थाने पहुंचे और लॉकअप के सामने खड़े होकर युवकों को जमकर धमकियां दी, मामले को लेकर समाज जनों में आक्रोश है ।
 यादव समाज का युवक कुणाल खुआर अपने एक दोस्त के साथ अनिल नागौरी के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गया था जहां पैसों के लेनदेन की बात पर पेट्रोल पंप कर्मचारियो द्वारा युवकों के साथ जमकर मारपीट की गई, अनिल नागौरी ने पुलिस को झूठे तथ्य पेश कर युवकों को थाने में बंद करवाया और सुबह थाने पहुंचकर युवकों को धमकी दी ।  पेट्रोल पंप और कैंट थाने के सीसीटीवी फुटेज चेक कर निष्पक्ष जांच करते हुए, गरीब मजदूर युवक के साथ मारपीट करने वाले कर्मचारियों और अनिल नागौरी के खिलाफ कार्रवाई करने का निवेदन है।
दरअसल मामले में दोनों युवाओं ने भी नीमच कैंट थाने पर शिकायती आवेदन देकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है । ग्वालटोली निवासी युवक कुणाल खुआर 23 वर्ष व नितेश चौहान 23 वर्ष ने शिकायती आवेदन में उल्लेखित किया कि हम बीती कल देर शाम को डॉ आंबेडकर मार्ग स्थित अनमोल पेट्रोलियम पर पेट्रोल भरवाने गए थे जहां हम लोगों ने पेट्रोल भरवाने के लिए 500 रु दिए और पेट्रोल भरवाने के बाद हम शेष पैसे लेना भूल गए, लगभग 15 मिनट बाद याद आने पर हम पुनः लौटकर पेट्रोल पंप पर गए और हम लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से निवेदन किया की हम शेष पैसे लेना भूल गए हैं पैसे लौटा दीजिए इस बात पर कर्मचारियों ने हमारे साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की हमारे जेब में मौजूद 400 रुपए छीन लिए और हमें कैंट थाने में रात भर बंद करवा दिया ।
आज सुबह कैंट थाने में भाजपा नेता अनिल नागौरी पहुंचे और उन्होंने हमें धमकी दी की तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई मेरे पेट्रोल पंप पर लड़ाई झगड़ा करने की तुम लोगों को मैं जेल पहुंचाऊंगा, मेरी थाने से लेकर कोर्ट तक पहचान है तुम मुझे जानते नहीं हो मैं भाजपा का बड़ा नेता हूं तुम लोग छूट भी गए तो तुम्हारा जीना दुश्वार कर दूंगा ।
युवकों ने कैंट पुलिस अधिकारियों से पेट्रोल पंप कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट व अनिल नागौरी के खिलाफ डराने धमकाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने का निवेदन किया है।
मौके पर मौजूद महासभा पदाधिकारीयो ने प्रभारी थाना प्रभारी शिशुपाल गौर को स्पष्ट कहा कि यदि महोदय अपने जल्द में मारपीट करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया तो समाजजन लगातार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायतें करना शुरू करेंगे ।
ज्ञापन सौंपने के दौरान यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, उपाध्यक्ष रामदयाल व्यास, सचिव विकास भरंग, संजय यादव, कुणाल खुआर, जीतू खुआर, शेखर कर्णिक, सूरज खुआर, अमन भरंग, मुकेश सलोना, बबलू यादव सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}