ताल मे ईंटों के ढेर से निकली सिंदूर लगी मूर्ति, मुस्लिम समाज सेवी आजाद मेव ने मंदिर बनवाने का उठाया बीड़ा

ताल –शिवशक्ति शर्मा
ताल के वार्ड नंबर 2 में ईंटों का ढेर हटाने के दौरान वार्ड वासियों को सिंदूर लगा पत्थर दिखाई दिया। इसके बाद लोगों की आस्थाएं प्रकट हो गई और वार्ड के लोगो ने अब यहाँ मंदिर बनाने की बात कही है।
वार्ड नंबर 2 की रहने वाली कला बाई घर के सामने पड़ी ईंटों के ढेर को हटा रही थी तभी उन्हें सिंदूर लगा पत्थर दिखाई दिया।
वार्ड में नहीं है हिन्दू मंदिर
ताल के वार्ड नंबर 2 में करीब 1200 मतदाता रहते हैं। विष्णु कुंवर ने बताया कि इस वार्ड में एक भी हिंदू मंदिर नहीं है। वार्ड वासी पहले भी कई बार यहां पर मंदिर बनाने की इच्छा जाहिर कर चुके थे,इस वार्ड में अधिकांश मजदूर वर्ग के लोग ही रहते हैं जिस कारण मंदिर बनाने का खर्च नहीं उठा पा रहे हैं।
जिस स्थान पर सिंदूर लगा पत्थर निकला है वहां की मिट्टी रविवार को माता जी के स्थान पर ले जाकर वार्ड वासी यह जानेंगे की सिंदूर लगे पत्थर व कौन से भगवान का स्वरूप है। इसके लिए वार्ड वासी पंडितों से भी सलाह ले रहे हैं।
मुस्लिम शख्स ने उठाया मंदिर बनाने का बीड़ा
ताल के वार्ड नंबर 2 के रहने वाले समाजसेवी आजाद मेव ने मंदिर बनाने की बात कह कर भाईचारे की अद्भुत मिसाल पेश की है।,आजाद मेव ने कहा है की मंदिर बनाने का पूरा खर्च वो उठाएंगे।मेव ने कहा की नसीब वाले ही मंदिर मस्जिद बनाते। ये ऊपर वाले की इच्छा से शुभ कार्य होते है। आजाद मेव भाजपा नेता भी है, इनकी माता बानो बी इसी वार्ड से भाजपा पार्षद भी है। वार्डवासियों ने आजाद मेव की भावना के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।