धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलासीतामऊ

नर सेवा ही नारायण सेवा -श्री गुर्जर

 

राधाबावड़ी हनुमान मंदिर समिति का विशाल भंडारा संपन्न,हजारो श्रद्धालु हुवे शामिल

कार्यक्रम में विधायक श्री डंग, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ पाटीदार,न.प अध्यक्ष श्री शुक्ला सहित गणमान्य जनों ने लिया दर्शन लाभ

सीतामऊ :- नर सेवा ही नारायण की सेवा है अन्न दान से बड़ा कोई बड़ा धर्म नही, उक्त बात राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने कही वे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सीतामऊ राधाबावड़ी हनुमान मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित विशाल भंडारे में उपस्तिथ होकर श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे उन्होंने मन्दिर परिसर की स्वच्छता की जमकर तारीफ करते हुवे कहा की जहाँ स्वच्छता होती है वहा पर ही भगवान बसते है।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार न.प अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने आतिथ्य प्रदान किया। अतिथियों का स्वागत मन्दिर समिति के अध्यक्ष तरुण घटिया ने किया साथ ही समिति के सदस्य नरेंद्र दुबे ,वैभव जैन राजा,अजित त्रिपाठी,लाल सिंह चौहान,मुरलीधर पगानी,गोविंद सावरा,राधेश्याम घाटिया,चेतनदास पागानी, हीरा लाल परमार,राजीव त्रिपाठी,ललित पगानी,दिलीप राठौर ,अंकित पाटीदार,दीपक सोनी ,मनोज माली,मुकेश राठौर,सूर्यप्रकाश आंजना ,निकी ओस्तवाल,पीयूष जैन,संदीप गुप्ता,पंकज नीमा, सिद्धान्त सोनी,संग्राम सिंह,प्रमोद घाटियां,नंदकिशोर घटिया सहीत सभी सदस्यों ने दानदाताओ का धन्यवाद आभार प्रकट किया इस क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधिगण,अधिकारीगण,पत्रकार, गणमान्य नागरिक सहित हजारो की संख्या में श्रद्धालु उपस्तिथ रहे कार्यक्रम का संचालन पत्रकार कमलेश शर्मा ने किया।

 राधा बावड़ी हनुमान मंदिर समिति की ओर से हनुमान जयंती के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी महा भंडारे का आयोजन किया गया महा भंडारे के आयोजन के अवसर पर मंदिर परिसर में मनमोहक विद्युत सजावट की गई। यह डेकोरेशन 23 अप्रैल को हनुमान जयंती पर किया गया थाएवं भजन संध्या सुंदरकांड पाठ महा आरती एवं महाप्रकसादी वितरण सहित कई धार्मिक आयोजन भी हुए। अन्य स्थानों पर भी विभिन्न आयोजनों को देखते हुए समिति ने महा भंडारे का आयोजन 5 दिन उपरांत रविवार को रखा। जिसके लिए नगर एवं ग्रामीण अंचलों में सघन प्रचार प्रचार भी किया गया।

कन्या भोज के साथ भंडारे का श्री गणेश

  मंदिर परिसर में रविवार को प्रातः 10:00 बजे कन्या भोज के साथ भंडारे का श्री गणेश हुआ जो सतत रूप से शाम 6:00 बजे तक जारी रहा। जिसमें नगर सहित ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया एवं महाप्रसादी का धर्म लाभ उठाया। हनुमान मंदिर समिति ने अबकी गर्मी के तापमान को देखते हुवे भक्तजनों के लिए वाहन सुविधा भी प्रारंभ की गई जिससे की सीतामऊ नगर से राधा बावड़ी लगभग दो किलो मीटर दूर पड़ता हे ऐसे में वाहन की सुविधा भी की गई जिसमे बुजुर्ग महिला एवं पुरुष भंडारे में वाहन में बैठकर इस भंडारे में भाग ले सके  मंदिर परिसर में सेल्फी पॉइंट भी बनाए एवं छोटे छोटे बच्चो के लिए झूला चकरी जेसी भी व्यवस्था की गई जिससे की बच्चे भरपूर आनन्द ले सके जो की शाम सवेरे महिला एवं बच्चे राधा बावड़ी हनुमान मंदिर परिसर में झूला चकरी का आनंद लेते हे वही आपको बता दे यहां पर अच्छी साफ सफाई एवं अच्छी व्यवस्था होने के कारण छोटे छोटे कार्यक्रम होते रहते है

इस महा भंडारे में सीतामऊ क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक संगठन सीतामऊ द्वारा रसना का वितरण कि गई भंडारे में क्षेत्रीय विधायक नगर परिषद अध्यक्ष सहित जन प्रतिनिधियों ने भंडारे का धर्म लाभ लिया यातायात व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा रखी गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}