मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
गरोठ– दिलीप यादव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम चन्दरसिंह सोलंकी के निर्देशानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी वीरेंद्र मेहता, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती राखी बारिया के नेतृत्व में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप प्लान अंतर्गत प्रतिदिन वार्डो में मतदाताओं कों जागरूक किया जा रहा हैं,
जिसके अंतर्गत दिनांक 27 अप्रेल 2024 से मुख्य नगरपालिका अधिकारी वीरेंद्र मेहता कि उपस्थिति में गरोठ के प्रत्येक वार्ड में वार्ड वासियो की चौपाल लगाई जा रही हैं, इसी क्रम में शुरुआत आज वार्ड क्रमांक 1 से की गयी, मतदान के प्रति वार्ड वासियो से वार्तालाप की जा रही हैं, एवं मतदाताओं से मिलकर पेम्पलेट वितरित कियें गए, एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा रंगोली एवं शपथ ग्रहण करवाई जाकर संदेश दिया जा रहा हैं ।
जिससे मतदाताओं कों जागरूक किया जा सके, की 13 मई 2024 कों चुनाव का पर्व देश का गर्व हमें मनाना हैं, एवं मेरा पहला वोट देश के लिए हो।
मतदाताओं कों जागरूक करने हेतु हर कदम प्रयास किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट संजीत कुमार आर्य, अशोक बैरागी, सुपरवाइजर दिलीप कछावा, अशोक व्यास, न. प. कर्मचारी नितेश चंदेल, सर्वज्ञ शर्मा ,समस्त BLO,समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्त्ता, वार्ड प्रभारी आदि उपस्थित रहे।