मंदसौरमंदसौर जिला

कानूनी वसीयत तैयार रखना आज की आवश्यकता- सीए पंकज शाह


सीए का एक दिवसीय सेमिनार मंदसौर में सम्पन्न


मन्दसौर। सनदी लेखाकार की मंदसौर जिला शाखा द्वारा एक दिवसीय सेमिनार में 60 सीए ने भाग लिया। सेमिनार को संबोधित करते हुए मध्यभारत क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष सीए शरद जैन उज्जैन ने कहा कि आज प्रोफेशनल्स का कार्य बढ़ता जा रहा है। विकसित भारत में सीए की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जायेगी। सीए साथी अपने ज्ञान को अपडेट रखे तथा आने वाले वक्त के लिये तकनीकी रूप से सक्षम रहे। आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) का है, जिसका बेहतरीन उपयोग कर सीए अपनी कार्यक्षमता बढ़ा सकता है।
प्रारंभ में स्वागत भाषण  देते हुए मंदसौर जिला शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने कहा कि सदस्यों के लिये लगातार सी.पी.ई. सेमिनार आयोजित किये जा रहे है। शीघ्र ही सदस्यों के लिये डिप्लोमा कोर्स भी मंदसौर शाखा द्वारा आयोजित किये जायेंगे। छात्रों के लिये रीडिंग रूम की व्यवस्था शाखा परिसर पर की गई है। सदस्यों व छात्रों के लिये आने वाले माह में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।
इंदौर के वरिष्ठ सीए समकित भंडारी ने प्रोजेक्ट फाइनेंस पर कहा कि आज विभिन्न स्कीमों में सब्सिडी मिल रही है। जिसका उद्यमियों, व्यापारियों व्यवसाईयों को फायदा लेना चाहिये। उद्यमी महिलाओं के लिये विशेष सब्सिडी भी उपलब्ध है जिसका फायदा लेना चाहिये। आपने विभिन्न स्कीमों की जानकारी भी दी।
मुख्य वक्ता सीए पंकज शाह इंदौर ने कहा कि आज सबको अपनी वसीयत बनाकर रहना चाहिये। सभी सीए अपने क्लाइंटस को वसीयत बनाने के लिये प्रेरित करें। आपने हिन्दू लॉ, शरीयत आदि के महत्वपूर्ण प्रोविजनों पर भी प्रकाश डाला। संयुक्त हिन्दू परिवार की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
सीए नयन जैन ने जीएसटी पर अपने विचार व्यक्त करे। आपने विभिन्न कानूनी निर्णयों पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अतिथि परिचय सीए अर्पित नागदा, सीए अंकित नागर, सीए अंकुश जैन ने दिया। आभार सचिव सीए विकास भण्डारी ने माना।
आईसीएआई का मोटो सांग सीए अर्पित मेहता के निर्देशन में महिमा मोटवानी, नंदिनी बैरागी, प्रेक्षा बाफना व स्वाति शर्मा ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर अतिथियों को प्रतीक चिन्ह उपाध्यक्ष सीए राजेश मंडवारिया, सीपीई कमेटी चेयरमेन सीए वीरेन्द्र जैन आदि ने दिये।
इस अवसर पर सकल जैन समाज कोषाध्यक्ष सीए विकास भंडारी, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सीए आयुष जैन, पारिख समाज के कार्यकारी सदस्य सीए रितेश पारिख, लायंस क्लब गोल्ड के मनोनीत अध्यक्ष सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, बीसा पोरवाल समाज अध्यक्ष सीए वीरेन्द्र जैन, पारिख समाज निर्माण समिति सदस्य सीए अंकित नागर, माहेश्वरी युवा संघ के कोषाध्यक्ष सीए नितेश भदादा व संचालक जैन चार्टर्ड एकाउटेंट फेडरेशन मालवा प्रांत सीए दिनेश जैन का अतिथियों द्वारा बहुमान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}