मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 22 अप्रैल 2024

============

महाराष्ट्र समाज द्वारा दादा-दादी के किस्से कहानियां कार्यक्रम का किया विशेष आयोजन
मंदसौर(निप्र)।कल मन्दसौर महाराष्ट्र समाज उन्नयन समिति के तत्वाधान में सानंद संस्था इन्दौर द्वारा “दादा दादी के किस्से कहानीयाँ” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के 45 वर्ष से अधिक आयु के समाजन पुरुष वर्ग एवं मातृशक्ति ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वन्दना से किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ श्री राजेन्द्र पाठक द्वारा साईचरित्र से किया। इसक्रम में श्री सुभाष बुगदे ने अकबर बिरबल की कहानी, श्री गोविन्द वैशंपायन ने शिवाजी महाराज तथा मातृशक्ति द्वारा सन्त तुकाराम व पंचतंत्र आदि रोचक व शिक्षाप्रद कहानी सुनाई कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना अरवंदेकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सानंद सस्था इन्दौर की दो निर्मायक श्रीमती ऋतुजा पहाडे एवं श्रीमती सुमंगली पोद्दार द्वारा प्रथम श्रीमती वर्षा भवालकर, द्वितीय श्रीमती रीता ग्वालियरकर एवं तृतीय श्रीमती ज्योती गोडवोल को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में श्री अनिल पाठक, अनिल झॉसीवाले, पंकज वैशंपायन तथा प्रवीर काटे तथा मात्रशक्ति श्रीमती सुधा विवरे श्रीमती लता पाठक, बीना पाठक श्रीमती छाया पोळ, श्रीमती जयश्री लक्कड, श्रीमती वर्षा हुपेले, श्रीमती वर्षा वैशंपायन आदि उपस्थित रही। अन्त में आभार श्री राजेन्द्र पाठक अध्यक्ष द्वारा माना गया।

===============

धर्मधाम गीता भवन में हनुमान जयंती पर “हनुमंत सहस्त्रनाम यज्ञ” सुंदरकांड एवं महाआरती 

        मंदसौर। धर्मधाम गीता भवन में “हनुमंत प्रकटोत्सव” पर्व 23 अप्रैल को श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जाएगा। श्री गीतेश्वर बालाजी मंदिर पर प्रातः 6:00 बजे जन्म आरती, प्रात: 10:00 बजे से श्री हनुमंत सहस्त्रनाम यज्ञ तथा 12:00 महाआरती होगी। तत्पश्चात दोपहर 3:00 बजे माता बहनों द्वारा सामूहिक सुंदरकाण्ड पाठ  होगा तथा रात्रि 8:00 बजे श्रद्धालुजनों द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ जिसमें प्रमुख रूप से सर्व श्री रामहित प्रजापति, बीएम भाटी ,पं. अभिषेक शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा , रामसेवक शर्मा तथा अन्य श्रद्धालु भाग लेंगे।
      श्री हनुमंत प्रकटोत्सव पर्व धर्मधाम गीता भवन के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी श्री रामनिवास जी महाराज के मार्गदर्शन सानिध्य एवं विशेष उपस्थिति में होगा।गीता भवन महिला सत्संग मंडल की संरक्षिका एवं जोतिष्यज्ञा दीदी लाडकुंवर के मार्गदर्शन में तथा श्रीमती विद्या उपाध्याय के नेतृत्व में माता बहने दिन में 3बजे से सुंदरकांड पाठ एवं भजन संकीर्तन करेगी।। गीता भवन महिला सत्संग मंडल की अध्यक्ष पुष्पा पाटीदार, श्रीमती अंजू तिवारी, पूजा बैरागी, रानू विजयवर्गीय, सोहन कुंवर,रानू तोमर ,अयोध्या बैरागी, शांतिबाई सोलंकी, उमा कारोंजिया  आदि ने श्रद्धालु माता बहनों से हनुमंत जयंती के सभी आयोजन में भाग लेने का आग्रह किया है।                        उपरोक्त जानकारी देते हुए गीता भवन ट्रस्ट के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने बताया कि हनुमत सहस्त्रनाम यज्ञ नगर के युवा  पं. हेमंत भट्ट संपन्न करवाएंगे ।   धर्मधाम गीता भवन ट्रष्टि सर्व श्री जगदीश चौधरी, सेठ रामेश्वर लाल काबरा, धीरेंद्र  त्रिवेदी एडवोकेट, विनोद चौबे ,बंसीलाल टांक,सत्यनारायण पलोड़,अशोक त्रिपाठी,शेष नारायन माली आदि ने आयोजन में भाग लेने की है।

================

मतदान का कार्य कुशलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रशिक्षण जरूरी
मतदान दलों का प्रशिक्षण कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में हुआ संपन्न

मंदसौर 21 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न
कराने के लिए जिला प्रशासन सभी आवश्यक तैयारियों जुटी हुई हैं। इस हेतु मतदान दलों में संलग्‍न
अधिकारी एवं कर्मचारियों पीठासीन एवं अन्‍य सहायक मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के
शासकीय महाविद्यालय कॉलेज एवं कुशाभाउ ठाकरे आटिडोरियम में दो पालियों में प्रशिक्षण जिले के
मास्‍टर ट्रेनर के द्वारा दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान दल कर्मियों को बताया गया कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लें एवं
प्रशिक्षण को समझे, जिससे की मतदान दिवस पर मतदान का कार्य कुशलतापूर्वक सम्‍पादित हो सके।
मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिए मतदान दलों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये
गये दिशा-निर्देशों के  आवश्यक सभी एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी होना बेहद जरूरी है। प्रशिक्षण में
बताया गया कि सभी महत्वपूर्ण जानकारी को नोट करें। मास्टर ट्रेनर द्वारा मॉक पोल एवं वास्तविक मतदान
के समय की जाने वाली प्रक्रिया, मतदान दलों को मतदान सामग्री प्राप्त करने, मतदान केंद्र की सुरक्षा
व्यवस्था, मतदाता की पहचान का सत्यापन, अमिट स्याही लगाने एवं मतदान की गोपनीयता की जानकारी
इत्यादि महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों
की प्रविष्टि, संबंधित लिफाफों, मतों की गिनती, मतदान समाप्ति के पश्चात ईव्हीएम एवं मतदाता रजिस्टर के
मतों का मिलान, ईव्हीएम सीलिंग के बारे में विस्‍तार से अवगत कराया गया । उन्होंने मतदान दल कर्मियों
को निर्देशिका पुस्तिका तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का भलींभाति सूक्ष्मता से अध्ययन कराया।
प्रशिक्षण में कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व व्हीव्हीपेट मशीन का हैंड आन प्रशिक्षण दिया गया एवं उनसे
संबंधित प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्र लेखा तैयार करने, मतदान उपरांत निर्वाचन सामग्री जमा करने की प्रक्रिया
आदि के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। मास्‍टर टेनर्स द्वारा मॉकपोल ईवीएम, वीवीपेट के संचालन
एवं रख रखाव के संबंध में विस्‍तार से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी मतदान दल कर्मियों ने लोकसभा निर्वाचन हेतु अपने मतदान के लिए
अनिवार्य रूप से फार्म 12 (क) भरा एवं उसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न किए, जिससे की वे अपना
मतदान डाक मतपत्र के माध्यम से कर सके।
===============
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर किया जा रहा सम्‍मान
मंदसौर 21 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां
के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्ग
मतदाताओं का घर-घर जाकर सम्‍मान किया जा रहा है एवं उन्‍हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा
है। उन्‍हें मतदान के महत्‍व के बारे में जानकारी दी जा रही है। उनको बताया जा रहा है कि वह बिना लाईन
में लगे मतदान कर सकते है उन्‍हे लाईन में लगने की आवश्‍यकता नहीं है। मतदान के माध्यम से जितनी
अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो
सकेगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों अन्‍तर्गत जिले के ग्रामो में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ
दिलाई गई। सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को

बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म
व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग
करेगें ”।

================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 21 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

==================

मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक

मंदसौर 21 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्‍वीप गतिविधियों का संचालन
जोरो से चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में
जागरूक हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें हैं।

====================

समस्‍त अभ्‍यर्थी निर्धारित तिथियों में अपने दैनिक व्‍यव लेखा निरीक्षण हेतु करें प्रस्‍तुत
मंदसौर 21 अप्रैल 24/ कलेक्‍टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि
लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम 1951 की धारा 77 अनुसार प्रत्‍येक अभ्‍यर्थी के लिये उसे नामांकन की
तारीख से निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की तारीख (जिसमें दोनों ही तिथियां सम्मिलित है) तक अभ्‍यर्थी
या उसका निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा किये गये समस्‍त व्‍ययों का पृथक एवं सही संधारित कराना अनिवार्य है।
समस्‍त अभ्‍यर्थियों को सूचित किया जाता है, कि निर्धारित तिथियों में प्रथम निरीक्षण 3 मई, द्वितीय
निरीक्षण 7 मई एवं तृतीय निरीक्षण 11 मई 2024 को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक व्‍यय लेखा शाखा,
नवीन कलेक्‍टर कार्यालय (सुशासन भवन) मंदसौर में अपने दैनिक व्‍यय लेखा रजिस्‍टर निरीक्षण हेतु
प्रस्‍तुत करें ।

==================

मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 11 मई तक रिक्त करें

मदंसौर 21 अप्रैल 24/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने लोकसभा
निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों को लोक
प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 12 मई 2024 से 14 मई 2024
तक की अवधि के लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन के अधिपत्य के विभाग
को मतदान केंद्र हेतु निर्धारित भवन 11 मई 2024 सायं में को रिक्त करेंगे। इन भवनों में पूर्व की भांति
फर्नीचर, दूरभाष  आदि व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।

===========================
सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मदंसौर 21 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 में जागरूक नागरिकों
के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण
किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल
के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका
समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा
में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत
रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम
से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण
संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो के माध्यम से
शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो
अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

==================
अभ्यर्थी की अनुमति के बिना प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकेगा

मंदसौर 21 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन
सुनिश्चित कराने तथा निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण हेतु विभिन्न स्तर पर कार्यवाहियां जारी है। कोई भी व्यक्ति,
संस्था द्वारा किसी अभ्यर्थी की बगैर अनुमति के उसके संबंध में प्रचार-प्रसार नहीं कर सकता है। प्रिंट मीडिया
में विज्ञापन (विज्ञापन हेतु अभ्यर्थी की अनुमति है तो निर्वाचन व्यय में जोड़ा जाएगा यदि सहमति नहीं है तो
171 H (आईपीसी) के तहत प्रकाशक के विरुद्ध अभियोजन किया जा सकता है) भारतीय दंड संहिता की
धारा 171 H के अनुसार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की अनुमति के बिना विज्ञापनो पर किया जाने वाले व्यय
निषेध है।

====================

ऑनलाइन नामांकन और अनुमति ले सकेंगे उम्मीदवार

मंदसौर 21 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नामांकन भरने के साथ
ही रैली, बैठक, अस्थाई कार्यालय सहित अन्य अनुमति लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है। इसके
लिए अभ्यर्थियों को सुविधा पोर्टल का उपयोग करना होगा। सुविधा पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थी ऑनलाइन
जमानत राशि भी जमा कर सकते हैं।

===================

प्रमाणीकरण समय सीमा

मंदसौर 21 अप्रैल 24/ पंजीकृत राजनीतिक दल अभ्यर्थी के द्वारा प्रस्तावित प्रसारण की कम से कम 3
दिन पूर्व आवेदन करना होगा तथा निराकरण आवेदन प्राप्ति के 2 दिन के अंदर करके देना होगा वहीं दूसरी
तरफ गैर पंजीकृत राजनीतिक दल या अन्य व्यक्तियों के द्वारा आवेदन प्रस्तावित प्रसारण के कम से कम 7
दिन पूर्व आवेदन देना होगा तथा निराकरण यथाशीघ्र करना होगा।
यदि विज्ञापन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जारी कराया गया है तो वह यह शपथ लेगा कि यह राजनीतिक
दल या अभ्यर्थी के लाभ के लिए नहीं है या उनके द्वारा प्रायोजित जारी या भुगतान नहीं किया गया है तथा
यह कि उक्त विज्ञापन किसी राजनीतिक दल या किसी अभ्यर्थी द्वारा आयोजित या अधिकृत या खरीदा गया
नहीं है साथ ही यह भी शपथ पत्र देना होगा कि उक्त विज्ञापन के प्रकाशन से विवादित होने की स्थिति में
संपूर्ण जवाबदारी आवेदक की होगी ।

========================
अभ्यर्थियों के घोषणा पत्र सीईओ एमपी की वेबसाइट https://affidavit.eci.gov.in पर उपलब्ध

घोषणा पत्र आरओ/ एआरओ कार्यालय में प्रदर्शित

मंदसौर 21 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन फॉर्म
जमा किए हैं। उनके घोषणा पत्र सीईओ एमपी की वेबसाइट https://affidavit.eci.gov.in पर 24 घंटे
उपलब्ध है। इसके साथ ही सभी अभ्यर्थियों के घोषणा पत्र आरओ/ एआरओ कार्यालय में भी प्रदर्शित किए
गए हैं। उक्त स्थान से कोई भी व्यक्ति अभ्यर्थियों के घोषणा पत्र किसी भी समय देख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}