मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के वारंटियों स्थायी एवं गिरफ्तारी

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के वारंटियों(स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध कार्यवाही, जिले के 06 थानों के द्वारा कुल 09 स्थायी वारंटीयों का वारंट तामील करवाया गया।
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को वारंटियों (स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया किया गया है। पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुभाग श्री गौतम सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग सुश्री हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों जिले के वारंटियों (स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध आज दिनांक 16.04.24 को कार्यवाही करते जिले के 06 थानों के द्वारा 09 स्थाई वारंटियों के स्थाई वारंट को तामील करवाया गया।
मंदसौर पुलिस द्वारा दिनांक 16.04.24 को वारंटियों(स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध की गई कार्यवाही निम्नानुसार है:-
1- मंदसौर पुलिस, थाना शामगढ़ चौकी चंदवासा द्वारा 01 स्थाई वारंटी मानसिंह पिता मदनसिंह निवासी बापच्या थाना शामगढ़ को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
2- मंदसौर पुलिस थाना नारायणगढ़ द्वारा 03 स्थाई वारंट तामील करवाए गए, जिसमे एनडीपीएस एक्ट के वारंटी अशोक उर्फ टैंकर पिता राजाराम सुतार निवासी फाटक मोहल्ला, पिपलिया मंडी, उदयसिंह पिता रामसिंह सोंधिया निवासी सिंधपन एवम बापूसिंह पिता देवीसिंह राजपूत निवासी सिंधपन का वारंट तामील करवाए गया।
3- मंदसौर पुलिस थाना सीतामऊ द्वारा 25 arms act 01 स्थाई वारंटी सर्वर खान पिता गुलाम रसूल खा निवासी खेजड़िया उम्र 54 वर्ष तामील करवाया गया।
4- मंदसौर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 01 स्थाई वारंटी माया कुंवर पति सुरेंद्र सिंह राजपूत निवासी अभिनंदन नगर मंदसौर का स्थाई वारंट तामील करवाया गया।
5- मंदसौर पुलिस थाना गरोठ द्वारा 01 स्थाई वारंटी बापूलाल पिता नानूराम गायरी उम्र 56 वर्ष निवासी साठखेडा तामील करवाया गया।
6- मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा 02 स्थाई वारंटी राजेश पिता रामेश्वर गुप्ता एवम भारत सिंह राजपूत के स्थाई वारंट तामील करवाए गए।