खाकरा वाला बालाजी मंदिर पर हनुमान प्रकटोत्सव 23 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा

सुवासरा (नि.प्र.) नगर से 8 किलोमीटर दूर अति प्राचीन महान चमत्कारी वीर चेतन्य खाकरा वाले बालाजी मंदिर , घसोई (लखवा) मंदिर परिसर में राम भक्त हनुमान जी का प्रकटोत्सव 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को बड़े धूम धाम से मनाया जायेगा इस अवसर पर विशाल भंडारा एवं मेला और सामूहिक विवाह का आयोजन होगा 22 अप्रैल सोमवार को प्रातः 9 बजे रामायण की स्थापना रात्रि 8 बजे भजन संध्या 23 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 11 ;30 बजे अन्तराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के भेक भंडारी परम पूज्य संत श्री शंभूरामजी महाराज के आशीष वचन होंगे दोपहर 12:30 बजे महाआरती के साथ पूर्णाहुति होगी इस अवसर पर 34 वा भंडारा महा प्रसादी के साथ संपन्न होगा अतः समस्त धर्म प्रेमी माता और बहनों से खाकरा वाला वीर चेतन्य हनुमान मंदिर समिति ने निवेदन किया है कि खाकरा वाला बालाजी के प्रकटोत्सव में सपरिवार पधार कर धर्म लाभ ले , समिति द्वारा भक्त जनो से निवेदन किया हे की अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवे l