निर्वाचनगरोठमंदसौर जिला
गणगौर तीज पर पूजन कर स्वीप प्लान अंतर्गत गतिविधियां आयोजित

गरोठ— गणगौर तीज के अवसर पर पुजन के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर एसडीएम सहायक निर्वाचन अधिकारी चंदर सिंह सोलंकी के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान अंतर्गत गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
जिसके तहत महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती राखी बारिया के कुशल निर्देशन में सुपरवाइजर , श्रीमती रीना झिजोरिया, श्रीमती रेखा सोनी के नेतृत्व में श्री देवनारायण मंदिर देथली खुर्द, कानपुर खड़ावदा सेक्टर, गरोठ वार्ड नं 08 सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली शपथ का आयोजन किया गया। एवं मानव श्रृंखला बनाई गई।